अजमेर-पालनपुर खण्ड पर रेल मार्ग के विद्युतिकरण कार्यों का शुभारम्भ


| March 11, 2016 |   ,

आबूरोड। मंडल रेल प्रबंधक नरेश सालेचा द्वारा शुक्रवार को अजमेर-पालनपुर खण्ड पर फालना स्टेशन विद्युतिकरण कार्यों का शुभारम्भ व सिरोही रोड स्टेशन पर इस रेल मार्ग के विद्युतिकरण कार्यों की आधारशिला रखी ।

मंडल रेल प्रबंधक नरेश सालेचा ने सिरोही रोड स्टेशन पर सवेरे जे अजमेर-पालनपुर खण्ड के विद्युतिकरण कार्यों के लिए शिला पट्टिका का अनावरण किया । मंडल रेल प्रबंधक ने सिरोही रोड स्टेशन का निरीक्षण किया तथा सिरोही रोड स्टेशन की सफाई व बेहतर प्रबंधन के लिए स्टेशन अधीक्षक दानाराम परिहार सहित स्टाफ को 2000 हजार रूपये के ग्रुप अवार्ड की घोषणा की ।

इसी क्रम मे मंडल रेल प्रबंधक द्वारा दोपहर मे फालना स्टेशन पर इस रेल मार्ग के विद्युतिकरण कार्यों का शुभारम्भ किया इस अवसर पर रेल विकास निगम लिमिटेड के अतिरिक्त महाप्रबंधक सुरेन्द्र गोयल, वरि. मंडल बिजली इंजानियर पंकज मीणा, वरि. मंडल इंजीनियर एस.एस. भाटी सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।दिल्ली अहमदाबाद रेल मार्ग का विद्युतीकरण किया जाना है जिसके अतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे पर विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें अजमेर मण्डल पर भी विद्युतीकरण का कार्य किया जायेगा। यह कार्य विभिन्न चरणों में किया जा रहा है।

अजमेर -पालनपुर खण्ड का कार्य रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा हैॅ। इस कार्य के अंतर्गत रानी – स्वरूपगंज 86 किमी व स्वरूपगंज-पालनपुर 80 किमी रेल मार्ग का विद्युतिकरण किया जायेगा अर्थात कुल 166 किलामीटर मार्ग का विद्युतिकरण किया जायेगा तथा फरवरी 2018 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है । इसकी लागत रू. 193 करोड़ है। इस मार्ग पर श्री हमीरगढ, फालना व सिरोही रोड सब स्टेशन बनाये जायेगे । यह विद्युतिकृत रेल मार्ग डबल स्टेक कंटेनर व 160 किलामीटर प्रतिघंटा की गति हेतु उपयुक्त होगा। इस मार्ग के विद्युतीकरण के फलस्वरूप इस मार्ग पर नई रेलगाडियां व तेज गति व अधिक क्ष्मता से संचालित हो सकेंगी ।

संपादक
लैएक अहमद, आबूरोड

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa