आबूरोड, 13 अप्रैल। सेंट जाॅन्स स्कूल प्राचार्या के अनुसार भारत के संविधान निर्माता, समता के पोषक, दलितों के मसीहा डाॅ. भीमराव अम्बेडकर का जन्मोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया ।
कार्यक्रम का शुभारांभ बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने संविधान की महत्ता का वर्णन, संविधान के नीति-निर्देर्शों तथा बाबा साहब के जीवन के विभिन्न पहलुओं को समूह गीत, एकल गीत, नृत्य, कविता पाठ, भाषण एवं लघुनाटिका आदि के माध्यम से प्रस्तुत किया ।
प्राचार्या, उमाश्याम ने विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने तथा उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया । संस्था निदेशक के. ए. श्याम कुमार ने विद्यार्थियों को धर्म, संप्रदाय एवं जाति-पाॅंति के बंधनों से ऊपर उठकर एकजुट होकर भारत के विकास के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी, कार्यक्रम के संचालन में अध्यापिकाएॅं नीतू मोतियानी, मिनी विलियम एवं मेघा सिंह का सहयोग रहा ।