आज सिरोही जिला मुख्यालय पर आबू समाचार पत्र के 20 साल पूरे होने पर जानेमाने न्यूज नेशन के संवाददाता अनिल कुमार ऐरन को सम्मानित किया। अनिल कुमार ऐरन सामाजिक कार्यों के साथ सक्रिय पत्रकारिता को लेकर श्रेष्ठ पत्रकार के रूप में सम्मानित किया गया है। यह सम्मान आबू समाचार के 20 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विभिन्न समाजिक सरोकारों एवं उपलब्धियों में अग्रणी रहनेवाले पत्रकारों , साहित्यकारों और एवं विद्यार्थियों को विशिष्ट सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। इस मौके पर माउंटआबू के जानेमाने न्यूज नेशन के संवाददाता अनिल कुमार ऐरन को राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने और देश के जानेमाने देश के जानेमाने दिल्ली विश्विद्याय के राष्ट्रीय विचारक प्रोफेसर राकेश सिन्हा ने सम्मानित किया गया। श्री ऐरन को मोमेंटो शाल ओढाकर माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया गया। उन्हें एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया।
ऐरन को इससे पहले भी भारत के उप राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत , आठ राज्यपालों , कई बार जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टरो और राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर कई सम्मान मिल चुके है। इन्हे श्रेष्ठ पत्रकारिता उपभोक्ता संरक्षण एवं पर्यावरण के क्षेत्र में सम्मानित किया जा चुके है। राजस्थान के तत्कालनी मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत ने राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण अवार्ड प्रदान किया था । वहीं 1998 में भारत सरकार ने इन्हें प्रथम उपभोक्ता एवं युवा पुरस्कार अवार्ड प्रदान किया था। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री देवनीनी एवं राकेश सिन्हा ने समाजिक सरोकारों से जुड़े हुए विद्यार्थियों, खिलाड़ियों , साहित्याकारों , कवियों ,पत्रकारों एवं समाज सेवियों को शाल ओढ़ाकर, मोमेंट भेंटकर सम्मानित किया।ऐरन ने इस सम्मान के मिलने पर खुशी जताई है और कहा कि पत्रकारिता और समाजसेवा उनके जीवन के सिक्के के दो पहलू की तरह है जिसका वह हमेशा सम्मान करते है।