सिरोही दौरे पर आई राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने www.mountabulive.com वेबसाइट लान्च की। इस मौके पर जानेमाने पत्रकार और समाजसेवी अनिल कुमार ऐरन भी मौजूद थे। गौर हो कि www.mountabulive.com अनिल कुमार ऐरन की अगुवाई में बनाई गई है और वहीं इस वेबसाइट के संस्थापक है। भगवान राम की पाठशाला, अकेले हैं जहां राम, शिव के अंगूठे की पूजा जैसी कई अनोखी और एक्सक्लूसिव जानकारियां इस वेबसाइट में कंटेट और वीडियो दोनों स्वरुप में समेटी गई है। अनिल जी माउंटआबू को एक्सप्लोर कर वो जानकारियां (कंटंटे, पिक्चर और वीडियो ) जुटा पाने में सफल रहे हैं जिसकी जानकारी इंटरनेट पर नहीं है। अगर है भी उनकी जानकारियां काफी थोड़ी और आधी अधूरी है। अनिल जी ने इस वेबसाइट में सभी एक्सक्लूसिव और अननोज जानकारियों को विस्तृत रुप मे समेटा है। 25 साल से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव रखनेवाले अनिल एरन की योजना इस वेबसाइट से बड़े बड़े कला और साहित्य क्षेत्र के दिग्गज हस्तियों को जोड़ने की भी है जो माउंटआबू का प्रचार प्रसार कर सके।
वसुंधरा ने सिरोही के सर्किट हाउस में वेबसाइट के अलावा माउंटआबू से जुड़ी एक्सक्लूसिव सीडी भी लॉन्च की। ये सभी सीडियां आप इस वेबसाइट पर देख सकते है। मनोनीत पार्षद जगदीश दाड ने कहा वेबसाइट लांच कर उन्होंने यकीकन अद्भुत काम किया है। वेबसाइट में एक्सक्लूसिव कंटेंट, पिक्चर के साथ वीडियो भी है।
अनिल एरन ने कहा कि हमारी कोशिश है कि माउंटआबू की बारीकियों से अवगत कराया जा सकें। यहां के बारे में हर वो जानकारी आपको मालूम हो सकें जो आप जानना चाहते हैं। इन्हीं बातों, तथ्यों को पिरोने का हमने जरिया एक्सक्लूसिव कंटेट, तस्वीरें और वीडियो के रुप में चुना है। माउंटआबू के बारे में अद्भुत और एक्सक्लूसिव जानकारियों को समेटे यह वेबसाइट हिंदी में इकलौती और अपने आप में अनूठी है।