माउंट आबू | आज प्रातः करीब 9:30 बजे माउंट आबू के राज भवन से चौरी की खबर पुलिस को मिली की कोई अज्ञात चोर आबू पर्वत के राजभवन में ब्रिटिश काल की एंटीक 7 बंदूके अलमारी के ताले तोड़कर बंदूक लेकर उड़ गए |
घटना की जानकारी पीडब्ल्यूडी द्वारा एस.एच.ओ को सूचना दी गई कि राजभवन के अंदर ताले टूटे हुए हैं एवं अंदर पड़ी एंटिक बंदूके गायब है जिस पर घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर सुरेंद्र सोलंकी व एसपी कल्याणमल मीणा एवं पुलिस उप अधीक्षक प्रवीण कुमार आबू पर्वत उपखंड अधिकारी डॉ रविंद्र गोस्वामी सहित अधिकारी गण मौके पर तुरंत प्रभाव से पहुंचे एवं घटनास्थल का जायजा लिया |
एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए पहुंचे घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के द्वारा एफ आई आर दर्ज कर सभी जगह कड़ी सुरक्षा लगाई गई जिसमें माउंट आबू टोल नाका, आबूरोड ,स्वरूपगंज सहित गुजरात बॉर्डर पर भी नाकेबंदी कर चोरों की तलाश मैं जुट गई है |
एसपी कल्याण मल मीणा आबू पर्वत की डिप्टी ऑफिस में पत्रकारों से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताइ गयी जानकारी निचे विडियो में देखे |