आबूरोड, 2 अगस्त । सेंट जाॅन्स स्कूल, आबूरोड प्राचार्या उमाश्याम जी ने बताया कि इस विद्यालय की पूर्व छात्रा आस्था सिंह ने राजस्थान टेक्निकल एज्युकेशन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समारोह 2016 में राजस्थान के आर्किटेक्चर कार्यक्रम में स्नातक की उपाधि में, दूसरा स्थान प्राप्त कर, रजत पदक प्राप्त किया । इस कार्यक्रम का आयोजन कोटा में हुआ जिसे राजस्थान के राज्यपाल श्री कल्याणसिंह जी और राज्य की तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने इस सम्मान से उन्हें सम्मानित किया ।
आस्था सिंह ने अपनी इस उपलब्धि का श्रैय सेंट जाॅन्स स्कूल के निदेशक श्याम कुमार, प्राचार्या उमाश्याम, समस्त अध्यापकों तथा अपने माता-पिता, कुमुद सिंह व रंजन सिंह जी को दिया । बाल्यकाल से ही आस्था में कला, शिल्प और नाटक के क्षेत्र में प्रतिभावान होने से उन्होंने विद्यालय स्तर पर तथा तकनीकी स्तर के संस्थानों में कई उपलब्धि प्राप्त की, अंततः जयपुर के आर्कियन स्कूल आॅफ आर्किटेक्चर के रचनात्मक मस्तिष्कों के रूप में उन्हें यह स्थान प्राप्त हुआ, उनकी सफलता की कहानी उनकी कड़ी मेहनत है, जिसके कारण ही आज उन्हें आर. टी. ई. यू. राजस्थान के आर्किटेक्चर स्नातक में राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ, तथा गेट परीक्षा की आॅल इण्डिया रेंकिंग में 230वां स्थान प्राप्त किया । अब यह मास्टर आॅफ आर्किटेक्चर (शहरी नियोजन) भी एम. एन. आई. टी. से कर रही हैं, जिसके लिए इन्हें छात्रवृत्ति भी मिलेगी ।
इस अवसर पर संस्था निदेशक श्याम कुमार, प्राचार्या उमाश्याम व समस्त अध्यापकगण ने आस्था सिंह व उनके माता-पिता को हार्दिक शुभकामनाऐं दी, और कहा की इस क्रम में लगातार उपलब्धियाॅं प्राप्त करने के लिए, निरन्तर प्रयासरत रहो, जिससे अपने माता-पिता, क्षेत्र व देश का नाम रोशन हो ।