माउण्ट आबू | देलवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित ज्ञान गुफा बद्रीकाश्रम के महंत श्री बद्री दास माताजी का मंगलवार की शाम को देवलोक गमन करने के पश्चात् पूरें माउण्ट आबू के स्थानीय लोगों व भक्तों में शौक की लहर व्याप्त हो गई थी।
बुधवार की सुबह में सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुरूप श्री महंत बद्री दास महाराज की वैकुण्ठी यात्रा ज्ञान गुफा स्थित बद्रीकाश्रम से निकालकर के देलवाड़ा के मुख्य मार्गों से भक्तों के अन्तिम दर्शनों के लिए निकाली गयी। वैकुण्ठी यात्रा में गुजरात राजस्थान से हजारों श्रद्धालुओं ने राम घुन एवं भजन को गाकर अपने गुरूमाता को श्रद्धाजंलि दी।
इस कार्यक्रम के बाद में बद्रीकाश्रम ज्ञानगुफा में ही वैकुण्ठी यात्रा पूर्ण कर मंदिर के पास में ही महंत श्री बद्री दास माताजी का अग्नि संस्कार किया गया।
पूरें कार्यक्रम के बारें में हनुमान मंदिर ज्ञान गुफा के अहम् ट्रस्टी चंदन सिंह परमारएसुरेश भाई परमार ने जानकारी देते हुए बताया किएमहंत श्री बद्री जी माताजी के देवलोक गमन के बाद हुए उनके अंतिम संस्कार में स्थानीय रघुनाथ मंदिर के महंत डॉ सिया वल्लभ वैष्णावचार्य जी महाराजएजग्दनाथ मंदिर अहमदाबाद के महामंडलेश्वर महंत दिलीप दास महाराजएधमाचार्य अखलेश्वर दास जी महाराजएनिर्मोही अखाड़ें के महंत राजेन्द्र सिंहएराजस्थान रायपुर के महंत मदन मोहन दास महाराजएसंत तुलसी दास समेत संत शक्ति माता मंदिर के दामोदर दास जी समेत सैकड़ों की संख्या में जनमानस उपस्थित था।