जागरूकता उत्कर्ष व प्रशिक्षण सप्ताह के अंतर्गत आज तीसरे सोपान में बीएपीस स्वामिनारायण विद्यामंदिर, आबू पर्वत के विद्यार्थी ने स्वच्छता जागृति रैली अपने विद्यालय से दृष्टिबाधित विद्यालय तक निकाली व विद्यार्थियों ने स्वच्छता जागृति के नारे लगाये। अन्धजन विद्यालय के सचिव डॉ॰ अरूण शर्मा व विद्यार्थियों ने रैली लेकर आये विद्यार्थियों का स्वागत किया। विद्यालय की छात्रा रजनी सिंह व टीना यादव ने कविता गान किया। दृष्टिबाधित विद्यालय के छात्र मोनू ने स्वच्छता गीत, आबू गीत आदि सुनाये।
डॉ॰ अरूण शर्मा ने विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने व स्वच्छता रखने के प्रयास को सराहा व निरन्तर इस पथ पर प्रगतिशील रहकर सम्पूर्ण आबू को स्वच्छ बनाने हेतु हमें अपने आस-पास व शहर को हमारे घर के बैठक कक्ष की तरह सजाने के लिए अभिभावकों को भी संदेश देने हेतु कहा। बीएपीएस स्वामिनारायण विद्यामंदिर के विद्यार्थियेां, शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों ने अन्धजन विद्यालय के सभी कक्षा-कक्षों व शौचालयों की सफाई की। सभी खिडकी दरवाजे व सम्पूर्ण विद्यालय भवन व उसके आस-पास केा पूर्ण स्वच्छ किया।
डॉ॰ विमल डेंगला ने विद्यार्थियों को दी जा रही प्रायोगिक जागृति को सराहा। उन्होंने बातया कि जो विद्यार्थी इस संस्कार को अभी से जीवन में बीज रोपित करेंगे वह एक स्वच्छ भारत के स्वप्न को साकार करेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज भोजक ने विद्यार्थियों द्वारा किये जा रहे जागृति उत्कर्ष कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय के निदेशक श्रीश्याम भाई रावल ने विद्यार्थियों केा इन उत्कर्ष कार्यों को अपने जीवन में सदा के लिए समावेशित करने को कहा। कार्यक्रम में प्रफुल्ल प्रभाकर, मंजू बारोड, ए. सरवानन अन्य लोग मौजूद रहे।
News Courtesy: Anil Areean