‌‌‌सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मृत्यु: माउंट आबू


| September 15, 2015 |  

मृत्यु के कारणों को लेकर परिवार के सदस्यों का आरोप प्रत्यारोप।
माउण्ट आबू – शहर के पुलिस थाने की ओर आने वाले मार्ग पर स्कूटर चालक बसन्त कुमार की एक जीप से टकरा जाने से अकाल मृत्यु हो गई। पुलिस ने घटना स्थल से शव को पहले इलाज के लिए ग्लोबल अस्पताल ले‌‌‌गयी,जहां पर चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल इस युवक को मृत्त बताकर सरकारी अस्पताल में रैपर किया। सरकारी अस्पताल में परिवार के लोगों ने पहले तो शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने की बात कही। लेकिन बाद में वे समझाइश से मान गए।

दुर्घटना के कारणों को लेकर उपजा विवाद
मंगलवार की दोपहर में अचानक हुए सड़क हादसें में दुर्घटनाग्रस्त हुए बसन्त कुमार की मृत्यु हो गयी। लेकिन उसके छौटें भाई ने दिनेश कुमार उम्र 15 वर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि, वह एवं उसका भाई (मृत्तक, बसन्त कुमार पुत्र अजबा जी, जाति वागरी) बसन्त, होटल मालिक से हुई कहा सुन्नी की वजह से घबराते हुए हड़बढ़ाहट में बैंक की ओर जा रहा था कि उसकी दुर्घटना हो गयी। परिवार के लोग इसके पीछे होटल मालिक को जिम्मेवार बता रहे है। वहीं पर उसके एक ओर पारिवारिक सदस्य व घटना स्थल पर ही मौजूद चश्मदीद ने दलपत ने बताया कि, किस प्रकार से जीप स्कूटर पर आ रहे भाई (मृत्तक बसन्त) के ऊपर से जा टकरायी ओर मौके पर ही उसके सिर से ऊपर से होते हुए छाती पर चढ़ गयी। और उसके सिर के ऊपरी‌‌‌ भाग सड़क पर बिखर गया जिसे वे एक थैली में लेकर साथ में घूम रहा है।

Please don’t risk your life, use helmet it will keep you alive – www.AbuTimes.com

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa