आबूरोड दौरे पर आए बीजेपी प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा


| December 4, 2020 |  

आबूरोड । बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को सिरोही जिले के आबूरोड दौरे पर आए, इस दौरान मीडिया से रू-ब-रू होते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं और चारों तरफ अराजकता का माहौल है, लेकिन मुख्यमंत्री का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

शर्मा ने कहा कि सिरोही में पिछले दिनों, जो घटना हुई वह किसी से छुपी नहीं है, यहां दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रदेश सरकार कुछ भी ध्यान नहीं दे रही है. विशेष वर्ग के लोग नाम बदलकर बालिकाओं को बहला-फुसलाकर लेकर जा रहे हैं और लव जिहाद जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन सीएम कहते हैं कि लव जिहाद जैसा कोई शब्द नहीं है. यह कहकर वे उस अपराधी को बचाने का काम कर रहे हैं, मुख्यमंत्री कब तक अपराधी को बचाने का काम करेंगे।

महामंत्री ने कहा कि विशेष वर्ग के लोग नाम बदलकर मासूम बालिका को फंसाते हैं और धर्म परिवर्तन करवाते हैं, क्या यह उन मासूम बालिकाओं के साथ अन्याय नहीं है, क्या उन माता-पिता के साथ धोखा नहीं है और उसके बाद ही मुख्यमंत्री कहते हैं कि लव जिहाद कोई शब्द नहीं है, उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार से इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री कानून लाए हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी इस ओर सोचना चाहिए।

प्रदेश में आज कोई भी सुरक्षित नहीं है आए दिन लूट की घटनाएं हो रही हैं महिला उत्पीड़न की घटना हो रही है, दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं लेकिन सरकार इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने दो साल पूर्व जो वादे किए थे, वह एक भी वादा अब तक पूरा नहीं किया है आबूरोड नगर पालिका की बात करें तो आबूरोड में विकास के कार्य बीजेपी ने किए हैं, बीजेपी के पूर्ववर्ती बोर्ड ने शहर में विकास के कई कार्य किए हैं, बता दें कि अगर उनके कार्यकाल में कोई भी विकास का कार्य हुआ हो भारतीय जनता पार्टी काम में विश्वास करती है और प्रत्येक कार्यकर्ता सेवा के लिए समर्पित है, यह सब जनता को पता है और इसका लाभ पंचायती राज व निकाय चुनाव में बीजेपी को मिलेगा ।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa