भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष ने बैठक ली


| April 22, 2015 |  

जिलों में भूदान कमेटियों के पुनर्गठन एवं रेकॉर्ड अपडेट करने के निर्देश – श्री ताम्बी
सिरोही 22 अप्रेल। भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष रतन लाल ताम्बी ने कहा कि राज्य में बोर्ड की गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जरूरी है कि जिलों में भूदान कमेटियों का पुनर्गठन कर उन्हें सक्रिय बनायें और भूदान-ग्रामदान की भूमि का रेकॉर्ड अपडेट रखें।

श्री ताम्बी आज सिरोही जिले के दौरे पर थे। उन्होंने जिला कल€टर से चर्चा की और जिलों में भूदान यज्ञ बोर्ड की गतिविधियों को सक्रिय करने के लिए ग्राम सभा आयोजित कर भूदान कमेटियों का गठन करने, ग्रामदान एवं भूदान अधिनियम को पढक़र, उसमें बताए गये प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही करने, तथा समस्याओं के निस्तारण के लिए आपसी समझाईश से काम लेने की बात कही।

भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष ने भूमि दान का रेकार्ड अपडेट रखने पर जोर देते हुए बताया कि उनका प्रयास है कि बोर्ड की गतिविधियों के कियान्वयन से जुड़े अधिकारियों को भूदान, ग्रामदान ए€ट की पुस्तिका उपलŽध करा कर, इससे जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रशासनिक स्तर पर सुझाव लिये जायें। उन्होंने जिला कल€टर्स को भूदान प्रकरण स्वरूचि से निपटाने को कहा है।

श्री ताम्बी ने बताया कि भूदान बोर्ड अपने कार्यकाल में ग्राम सभाओं को सशक्त कर प्रभावी रूप से जन कल्याण कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने की मंशा रखता है। उन्होंने भूदान प्रकरणों में कानून की बारीकियों को अच्छी तरह से समझने को भी कहा।

जिला कल€टर वी.सरवन कुमार ने उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार व राजस्व कार्मिकों से ग्रामदान ए€ट को समझ कर कार्य करने के निर्देश दिये।
बैठक में सिरोही पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती प्रज्ञा कंवर, उपखंड अधिकारी ओ.पी.विश्नोई, समस्त तहसीलदार एवं ग्राम दान कमेटी टोकरा के अध्यक्ष गंगाराम देवासी, असावा के सुरेश कुमार तथा कृष्णगंज कमेटी के अध्यक्ष कान्हाराम चौधरी सहित अन्य अधिकारी थे।

अनादरा में अवलोकन किया
भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष ने सिरोही में अधिकारियों की बैठक लेने के बाद सायंकाल अनादरा ग्राम का दौरा कर भूदान-ग्रामदान गतिविधियों को जाना। श्री ताम्बी कल 23 अप्रेल को प्रात: 11 बजे जालोर कले€ट्रेट के सभागार में अधिकारियो की बैठक लेंगे।

सिरोही 22 अप्रेल। जिले में मनरेगा के अन्तर्गत अब तक एक लाख 63 हजार 201 श्रमिकों को जॉब कार्ड जारी कर 22 लाख 83 हजार मानव दिवस सृजित किये गये हैं। 3214.56 लाख रूपये मजदूरी के रूप में भुगदान किये जा चुके हैं।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। बी.पी.एल एवं स्टेट बी.पी.एल. परिवारों को 25 किलों एवं अन्त्योदय परिवारों को 35 किलो प्रति राशन कार्ड एक रूपये प्रति किलो की दर से गेहंू उपलŽध कराया जा रहा है।
इंदिरा आवास योजना में 1547 आवास निर्मित हुए हैं। त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति के अन्तर्गत 3 गांव को पेयजल से जोड़ा गया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24991 बच्चों को टिटेनस, डी.पी.टी., पोलियो, बी.सी.जी., मजीलस के टीके लगाने गये हैं व 3 लाख 86 हजार 180 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई ।

अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत 7866 तथा बाल कल्याण योजना में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 54 हजार से अधिक बच्चों को पोषाहार उपलŽध कराया जाता है। कुपोषण के 130 मामले सामने आये हैं।
564 सहायता प्राप्त निर्धन परिवारों भूमि के पट्टे दिये गये हैं और लगभग साढ़े 15 हजार से अधिक नागरिकों को प्रतिदिन सफाई, जल, स्वास्थ्य शिक्षा आदि के माध्यम से लाभान्वित किया जाता है। सामाजिक सुरक्षा योजना में 1354 शहरी निर्धन परिवारों को सहायता दी गई है। माडा में 330 तथा बिखरी जनजाति योजना में 409 व्यक्तियों को लाभान्वित किय गया है। उद्यानिकी विकास में 350, पशुपालन विकास में 90 तथा स्वरोजगार

योजना में 10 नवयुवकों को लाभान्वित किया गया है।
जिले में 7193 युवक रोजगार की तलाश में
सिरोही 22 अप्रेल। रोजगार कार्यालय के अनुसार जिले में 7 हजार 193 बेरोजगार युवक-युवती पंजीकृत हैं। इनमें 1059 युवकों को 44 लाख 17 हजार 82 रूपये बेरोजगारी भत्ते के रूप में भुगतान किये जा रहे हैं। जिले में 191 अल्पसंख्यक बेरोजगार आशार्थी हैं, इनमें से 15 युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है।

मोबाईल चिकित्सा यूनिट कल गांव में
सिरोही 22 अप्रेल। चिकित्सा विभाग की चल इकाई कल 23 अप्रेल को उपलागढ़, माडाणी, नानरवाड़ा एवं वाडेली में ग्रामीणों की चिकित्सा करेगी।
परिवार कल्याण नसबन्दी शिविर

सिरोही 22 अप्रेल। चिकित्सा विभाग 24 अप्रेल को आबूरोड, 25 को सरूपगंज, 27 को शिवगंज, 28 को रेवदर तथा 29 अप्रेल को पिंडवाड़ा के राजकीय चिकित्सालयों में निशुल्क स्त्री-पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित करेगा।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa