बुधवार की सुबह माउण्ट आबू की नगर पालिका का कार्यालय एक आम जनता के रोजमर्रा के काम आने वाला विभाग न होकर एक दंगल के मैदान के रूप में तब्दील हो गया। परस्पर आपसी विवाद को लेकर के उपजे इस घटना के क्रम में घटित हुए घटनाक्रम में पालिका के ही सफाई कार्मिकों ने नगर पालिका के सहायक राजस्व शाखा के प्रभारी महेन्द्र बंजारा से पहले तो गाली गलौच,धक्कामुक्की व अंत में हाथापाई कर उन्हें चोट पहुंचाई, सहायक निरीक्षक राजस्व बंजारा के सिर व दाई आंख पर गहरी चोट लगी है।
माउण्ट आबू के नगर पालिका में बुधवार का दिन आपसी महाभारत के रूप में तनाव भरा रहा,ओर नगर पालिका के कार्यालय, उपखंड़ अधिकारी कार्यालय समेत समूचें शहर भर में इसी गम्भीर घटना की ही चर्चा आम गली चोराहें पर होती रही । हांलाकि, स्थिति उस समय अवतरित हुई,जब बुधवार की सुबह पालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक महेन्द्र बंजारा पालिका के कार्यालय में अपने डयूटी टाइम से कार्यालय में गए ओर वहां पर अपने नियमित कार्य को करने के बाद लेखा शाखा में जाने पर पालिका के सफाई कार्मिक जमादार तरूण,जगदीश कल्याणा,बाबू बशीर,अनिल बशीर ने उनके साथ में किसी बात को लेकर पहले तो गाली गलौच,बाद में धक्का मुक्की,एवं बाद में पूरें 25 से 30 व्यक्तयों के दलबल ने उनपर सामूहिक रूप से मारपीट शुरू कर दी। एवं घटित घटनाक्रम में ,ही बीच बचाव में आए राज किशोर,संजय राणा,दिनेश पंड़ित के साथ में भी मौजूद सफाई कार्मिकों की भीड़ ने अन्य के साथ में भी जमकर के मारपीट करते हुए चोटिल करने का प्रयास किया । घायल अवस्था में ही पालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक महेन्द्र बंजारा उपखंड़ अधिकारी कार्यालय में पहुंचें एवं अपनी आपबीती उपखंड़ अधिकारी सुरेश कुमार ओला को बताई,उपखंड़ ने प्रारम्भिक जानकारी के आधार पर पुलिस के अधिकारीयों को इस सबंन्ध में जानकारी देते हुए निष्पक्ष जांच करने की बात कही है।
वहीं पर दूसरें पक्ष यानि सफाई कार्मिकों का इस सम्बन्ध में कहना है कि,उन्के महिला कार्मिक के साथ में सहायक राजस्व शाखा के प्रभारी ने बदतमीजी की,ओर पालिका के सफाई कार्मिकों के जातीवाद के अपशब्दों का प्रयोग किया। ओर उनके कार्मिकों के साथ में उक्त व्यक्ति ने मारपीट करने का प्रयास किया।
वहीं पर पीड़ित पक्ष अपने साथ में हुए घटना क्रम को लेकर के उपखण्ड़ अधिकारी कार्यालय में पुलिस थाने में पहुंचा,ओर अपनी आपबीती बताई बताते हुए आरोपियों के विरूद् नामजद रिर्पोट पेश की। जिस के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चारों आरोपियों के विरूद् नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए भादसं 143,341,332,353,379,व 509 में मामला दर्ज अनसंधान आरम्भ किया है। पुलिस ने प्रारिम्भक घटनाक्रम के अनुसार चार जनों को हिरासत में लिया है। ओर पूरें मामले की जांच की जा रही है।