रिक्को में फिर चोरी, रोशनदान तोड घर मे चोरी कि बडी वारदात: आबुरोड


| May 28, 2017 |  

पुलिस चोरीयां रोकने मे हो रही है नाकाम

आबूरोड। रिक्को क्षेत्र मे पिछले एक महीने मे चोरो ने पांचवी बडी चोरी की वारदात को दिया अंजाम। रात मे हो या दिन चोरीयो निरन्तर बढ रही है। पुलिस की मुस्तेदी पर यह वारदाते लगा रही है सवालिया निशान।

रिक्को कोलोनी मे बिती रात्री को चेारो ने घर कि रोशनदान को तोडकर घर में चोरी कि वारदात को दिया अंजाम। रिको कोलोनी के मकान न.बर सी-236 के सुनील चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुये बताया कि वह बहार गये हुये थे घर पर उनकी पत्नी थी वही रात्री 2 बजे उनकी पुत्री भी घर आई दोनो मां बेटी करीबन 3 बजे अपने कमरे मे जा कर सो गई, वही सवेरे रोजमर्रा कि तरह पडोसीयो के जगने पर उन्हेाने सुनील कुमार के घर मे कुछ आजाव सुनी आवाज सुनते ही करीबन 4 से 5 युवक मुंह पर कपडा बांघे उनके घर से निकले दिखाई दिये इस पर उन्होने शोर मचाते हुये घर मे सो रही महिला को उठाया, मकान मालिक ने बहार आकार देखा तो उनके होश उड गये, उनके घर को पूरा सामान बहार बिखरा हुआ था वही एक बडी आलमारी घर के साई वाली गली में पडी लिी जो कि बुरी तरह मे बिखरी हुई थी,पडोस मे रहने वाले महैन्द्र मरडिया द्वारा तुरन्त पुलिस को सुचित किया, मौके पर पहुंचे शहर पुलिस के एएसआई रमेश विनोई ने गहनता से जांच कि वही चोरो कि तलाश मे दूर इलाको तक उनको ढ़ुढने का प्रयास किया। प्राथी सुनील चर्तुवेदी ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करातजे हुये बताया कि चोरो ने वारदात को अंजाम दिया लेकिन पडोसीयो कि जांग हो जाने से चोर कुछ भी सामान नही ले जा सके।

क्षेत्रवायीयो मे दहस्त
रिक्को मे पिछले एक महिने मे पांचवी बडी चोरी कि बारदत ने पूरे क्षेत्र मे दहस्त का महोल बना दिया है, स्कूलो कि छुट्टीया पडने ओर अपने रिस्तेदारो कि शादी मे गये लोग अपने अपने घरो को लोटना शुरू हो गये है,क्षेत्र के लोगो ने बताया कि क्षेत्र मे पुलिस गस्त न के बराबर रहती ळै वही रिक्को प्रबंधन भी कोलोनी कि सुरक्षा के लिये कोई ध्यान नही दे रही है, जिला प्रमुख के घर मे जब दिन दहाडे चोरी कि वारदात हो सकती है तो फिर हम कहा सुरक्षित है।

पुलिस चोरीयो को रोकने मे नाकाम
रिक्को हो या शहर हर इलाको मे इन दिनो चोरीयो कि वारदाते बढती जा रही है, रात तो रात दिन मै भी चोर वारदातो को अंजाम देने से नही झिझक रहे है। वही शहर के मुख्य इलाको में पुलिस के जवान तैनात हेाने के बाद भी घरो व दुकाने मे चोरीयो हो रही है, पिछले सप्ताह जिला प्रमुख के घर के पिछे वाले हिस्से मे दिन दहाडे चोरो ने वारदात को अंजाम दिया यह सभी बाते पुलिस कि पहरेदारी पर सवालिया निशान पेदा कर रही है।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa