जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती पुजा अवाना द्वारा वाछिंत अपराधियां की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मिलन कुमार जोहिया व वृताधिकारी आबुपर्वत श्री प्रवीण कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी आबूपर्वत श्री अचलसिंह आरपीएस के नेतृत्व में दिनांक 10.10.2020 को प्रतापसिंह सउनि, कानि खींयाराम नं 624 व कानि सतीशचंद नं 1004 ने धारा 151/109 सीआरपीसी में गिर. किया गया था। जिसके कब्जे में एक माटे रसाईकल आरजे 38 एसबी 9775 जो सरूपगंज से चुराई हुयी व चार मोबाईल जिनमें से तीन महंगे माबे ाईल अहमदाबाद से चोरी करना स्वीकार करने पर बरामद की गयी, जो धारा 102 सीआरपीसी में कब्जा पुलिस लिये गये। दौराने पुछताछ इसके अलावा इस्लाम खांन पुत्र मेहराबखांन जाति मुस्लमान उम्र 22 वर्ष पेशा मजदुरी निवासी बालुन्दा पुलिस थाना अमीरगढ जिला बनासकांठा गुजरात द्वारा फालना, पिण्डवाड़ा, आबूरोड़ व आबूपर्वत सहित चार मोटरसाईकले चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर थाना हाजा के प्रकरण संख्या 75/2020 धारा 379 भादसं में गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस रिमाण्ड पर है। उक्त अभियूक्त आले दर्जे का मोटरसाइकिल चोर है जो पुर्व में भी आबूरोड़ शहर व बरलुट थाना क्षैत्र की वारदातां में गिरफ्तार हो चुका है।
22 वर्षीय बाइक चोर माउंट आबू में गिरफ्तार ।
Chirag | October 11, 2020 |