राजस्थान प्रदेश बीजेपी युवा मोर्चा नेता और चित्तौड़ से सांसद सीपी जोशी ने माउंटआबू की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि माउंटआबू एक खूबसूरत जगह है और यहां के लोग पर्यावरण के प्रति बेहद सजग है। माउंटआबू के लोगों ने पर्यावरण को बनाए रखने के लिए अहम योगदान निभाया है। उन्होंने और अधिक वृक्षारोपण किए जाने पर जोर दिया ताकि माउंटआबू की हरियाली बनी रहे।
उन्होंने कहा कि जितनी हरियाली मैंने देखी उससे लगता है कि यहां की जनता पर्यावरण को लेकर काफी जागरूक है। सीपी जोशी ने कहा कि यहां की समस्या को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तक पहुंचाया जाएगा। राजस्थान प्रदेश बीजेपी बारिश के इस मौसम में वृहद वृक्षारोपण का अभियान चला रही है जिसकी शुरुआत उन्होंने पोलो ग्राउंड से की। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अध्यक्ष सुरेश थिंगर , सिरोही जिला युवा मोर्चा के बीजेपी के जिला अध्यक्ष हेमंत पुरोहित, बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं सिरोही जिला बीजेपी के पूर्व महामंत्री वीरेंद्र सिंह चौहान , नगर बीजेपी मंडल अध्यक्ष ईश्वर चंद्र डागा , महामंत्री टेक चंदर भवानी और प्रदेश के कई पदाधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे।
News COurtesy: Anil Areean