रक्तदान शिविर में उमड़े रक्तदाता
समाजसेवी श्रीमती ज्योति प्रताप के सुपुत्र स्व. यशराज की ११वीं पुण्यतिथी के उपलक्ष्य में शुक्रवार को ग्लोबल अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र माउंट आबू में लांयस क्लब और ट्रोमा सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपखंड अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि रक्तदान की प्रवृति जाति, धर्म की दीवारों से ऊपर उठकर एकता का परिचय देती है। पालिका अध्यक्ष सुरेशथिंगर ने कहा कि रक्तदान कर दूसरों की जीवनरक्षा करना सबसे बड़ा मानव धर्म है।
ग्लोबल अस्पताल निदेशक डॉ प्रताप मिढ्ढा ने कहा कि रक्तदान देने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती हैै। इसलिए रक्तदान करने में कोई भी संकोच नहीं करना चाहिए। रक्तदान करने के पश्चात तीव्रगति से खून बनना आरंभ हो जाता है।
पर्यटन सहायक निदेशक भानूप्रताप सिंह, डिस्कॉम सहायक अभियंता शंभूङ्क्षसह राव, लायंस क्लब अध्यक्ष हरनामसिंह साधवानी, सुनील आचार्य, उत्तम बांठिया आदि ने भी विचार व्यक्त किए। ग्लोबल अस्पताल ब्लडबैंक प्रभारी धमेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, डॉ. बिन्नी सरीन व उनकी टीम के नेतृत्व में केरिपुबल, शिवसेना, टेक्सी युनियन, विभिन्न समाजसेवी संगठनों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
इससे पूर्व उपखंड अधिकारी चतुर्वेदी, श्रीमती ज्योति प्रताप, विराजदेसाई आदि ने स्व. यशराज की पुण्यस्मृति में वैद्य गजानंद व्यास द्वारा तैयार की गई आयुर्वेद पद्वति से स्वास्थ्य की तंदरूस्ती के लिए स्वास्थ्यकण पुस्तिका का विमोचन भी किया।
Register on blooddonator.com and donate directly to patient in need.
104 यूनिट ब्लड हुआ प्राप्त, श्रीमती ज्योति प्रताप ने 51 वी दफा किया रक्त दान