आबूरोड। शहर की मानपुर बनास नदी मे गणपति प्रतिमा विर्सजन करने के दोरान एक युवक के बह जाने कि घटना घटित हुई। सुचना मिलते ही शहर थानाधिकारी मय जाब्ता मोके पर पहुंचे वही समीप के गोताखोर सहित सिरोही से एनडीआरएफ की टीम भी मोके पर पहुंची जिसके पश्चात युवक कि तलाश जारी की गई । वही 24 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक को कोई सुराख हाथ नही लगा है।
साथ ही सुबह उपखण्ड अधिकारी आबूपर्वत डाक्टर गौरव सैनी, तहसीलदार रामस्वरूप जोहर, शहरथानाधिकारी अनिल कुमार विश्रोई सहीत एनडीआरएफ व नागरिक सुरक्षा विभाग आपदा प्रबंधन सिरोही कि टीम भी मौके पर पहुंची वह हालात का जायजा लिया |
शहर थानाधिकारी अनिल विश्रोई ने जानकारी देते हुये बताया कि गणका निवासी रोहित पुत्र सकराम उम्र 19 वर्ष मानपुर स्थित बनास नदी मे गणपति प्रतिमा विर्सजन करने के लिये नदी मे उतरा तो वो तेज बहाव के साथ बह गया। समीप के लोगो ने उसे बहता हुआ देख बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वो तेज बहाव के साथ आगे बह गया था, मोके पर मोजूद लोगो ने तुरन्त पुलिस को सुचना दी जिसके तुरंत पश्चात पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा |
साथ ही हे युवक को तलाशने के लिये समीप के गोताखोर भी पानी मे उतरे लेकिन तेज बहाव के कारण युवक नही मिला। गुरूवार कि सुबह उपखण्ड अधिकारी आबूपर्वत डाक्टर गौरव सैनी, तहसीलदार रामस्वरूप जोहर, सहित एनडीआरएफ के हेड ओमसिंह, चेतराम, गणेश, देशराज, जयप्रकाश, कैलाश, बनेसिंह, रमेश व नागरिक सुरक्षा विभाग आपदा प्रबंधन सिरोही से रोहित कुमार मारू, अशोक राणा, विनोद कमुार, मांगीलाल मीणा, मुकेश मीणा ने मोर्चा संभालते हुये नदी के तेज बहाव मे उतरे ओर युवक कि काफी तलाश कि लेकिन युवक नही मिला वही एनडीआरएफ के हेड ने बताया कि पानी मे बहुत तेज बहाव है जिसके कारण शायद युवक बहकर आगे निकल गया है। साथ ही युवक कि तलाश जारी है। वही प्रशासन द्वारा गुजरात के इलाको मे भी युवक कि फोटो भेज कर सुचना दे दी गई है |