माउंट आबू में कल गुरुवार की देर रात ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के पांडव भवन में एक विदेशी नागरिक द्वारा उत्पात मचाने की सूचना माउंट आबू पुलिस को भी और घटना की जानकारी मिलते ही माउंट आबू थानाधिकारी सरोज बैरवा मौके पर पहुंची और देखा तो ब्रिटेन से आया विदेशी नागरिक अपना आपा खो चुका था और वहां पर वह किसी के काबू में नहीं आ रहा था जिस पर कई घंटों के बाद उसे पकड़कर पुलिस थाने लाया गया जहां पर उस को शांत करने की कोशिश की गई लेकिन वह व्यक्ति शांत नहीं हो पा रहा था और इसी बीच माउंट आबू थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी भंवर सिंह के साथ धक्का-मुक्की हुई इसी दौरान पुलिसकर्मी इस धक्का-मुक्की में नीचे गिरे जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट लगी |
वहीं गिरते ही उनके सिर से खून रिसने लगा जिस पर उन्हें माउंट आबू के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार कर सिटी स्कैन के लिए आबूरोड के ट्रॉमा सेंटर पर भेजा गया जहां पर उनका उपचार जारी है वहीं अपना आपा खो चुके ब्रिटेन के एक नागरिक मानसिक तौर पर सही नहीं लग रहा था जिस पर माउंट आबू पुलिस ने उसे ग्लोबल अस्पताल में भर्ती करवाकर उसका उपचार किया गया जहां पर वहां अभी भी अपना मानसिक संतुलन नहीं बना पाया जिसके कारण वह अभी तक माउंट आबू के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती है |