माउंट आबू । माउंट आबू जोकि राजस्थान का एकमात्र पर्यटक स्थल है वही माउंट आबू की सड़कों पर गड्ढों ने पर्यटक व आबू वासियों का जीना बेहाल किया हुआ है यह समस्या माउंट आबू में वर्षों से चली आ रही है जिसका निवारण आज तक नहीं हो सका है ।
बात करे नगर पालिका बोर्ड की तो वर्तमान में कांग्रेस बोर्ड में भी रोड की वही खस्ता हालत है जो की पूर्व में भाजपा ले बोर्ड की थी, वही प्रशासन से बात करने पर कहा जाता है की (RUIDP) द्वारा की जाई कार्य में ठिलाई के कारण यह हालात है |
लगातार आबूटाइम्स पर बेहाल रोड की सच्ची तस्वीरे दिखाई गई है जिसके पश्चात उस पर एक्शन होता भी दिखाई दिया है लेकिन हर बार कुछ ही समय में दुरुस्त हुए रोड या तो फिर कोई पाइप लाइन डालने के चक्कर में खोद दिये जाते है या फिर बनावट में की गई लापरवाही से कुछ ही समय में रोड टूटने लगता है |
बरहाल हर वर्ष लाखो पर्यटक का स्वागत करने वाले माउंट आबू में यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है की यहाँ कम से कम प्रशासनिक व राजनितिक तर्ज़ पर कोई ढिलाई ना हो और पर्यटकों को कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े |