आबूरोड़ 14 नबम्वर, बी. एस. मेमोरियल स्कूल में पंडि़त जवाहरलाल नेहरू की 125 जयन्ती को विधार्थियों द्वारा बाल-दिवस के रूप में धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर विधालय में निबंध-लेखन,वाद-विवाद,प्रश्नोंत्तरी, आशु-भाषण, अन्त्याक्षरी, क्रिकेट, वालीवाल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विधालय की छात्राओं द्वारा ”वी आर द वल्र्ड वी आर द चिल्ड्रन …………. बाल गीत पर प्रस्तुति देकर सबको भाव विभोर कर दिया। विधालय के के.जी. के छात्र-छात्राओं द्वारा ” छोटे-छोटे शहरों से खाली भोर दुहपरों से………… गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके उपरान्त विधालय के छात्रों द्वारा डांस टीचर स्टेन्ली मेकार्थी के नेतृत्व में ‘बालीवुड तड़का पर डांस का प्रदर्शन किया। विधार्थियों ने नेहरू जी को याद कर उनके बाल-प्रेम तथा देश-प्रेम के बारे में अपने विचार अभिव्यक्त किए तथा नेहरू जी द्वारा किये गये कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
विधालय के निदेशक प्रमोद चौधरी ने बताया कि विधार्थियों को नेहरू जी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलना चाहिए तथा राष्ट्र की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर विधालय की कल्पना दिक्षित, नेहा शर्मा, नीतू सोंलकी, संगीता शर्मा, कविता परमार, यामिनी पाण्डे नीतू सम्बरिया, चेतना मेहता तथा केरलाइन स्काट हीना गर्ग,अपर्णा राठौड़ आदि शिक्षिकाएँ उपसिथत थी।