14 फरवरी आबूरोड, बी.एस.मेमोरियल स्कूल आबूरोड़ में अन्तर सदनीय सामान्य प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें कक्षा 7 से 10 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया । इस प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, विज्ञान, इतिहास, खेल, भूगोल, संगीत आदि के संबंधित प्रश्न पूछकर विद्यार्थियों का ज्ञान परखा।
विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में उत्साह दिखाते हुए प्रश्नों के उत्तर अधिक रोचकता के साथ दिए गए। रेड़ सदन,ग्रीन सदन,ब्लू सदन ने क्रमशःप्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करके अपनी कौशलता का परिचय दिया। स्कूल के निदेशक प्रमोद चैधरी ने कहा कि विद्यार्थी को सामान्य ज्ञान का विशेष ज्ञान रखना चाहिए ।
जब तक विद्यार्थी का सामान्य ज्ञान विशेष नही तब तक किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में अपनी मुकाम प्राप्त नहीं कर सकते है वर्तमान में बढ़ते प्रतियोगिता परीक्षा के युग में अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाते हुए जीवन में सफलता प्राप्त करने की सीख दी तथा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त सदनों को पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षिक अजीत गुप्ता,देवहरीसवनंसा केरोलाइन स्काॅट,सुमन राठौड़ ,सुगंधा मधुकर,रवि कांत आदि उपस्थित थे।
प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी