माउंट आबू| सिरोही जिले के माउंट आबू नगरपालिका ने आज सुबह से सिलिग की कार्यवाही को शुरू कर दिया जिसमें शहर के चाचा म्यूजियम चैराहे पर स्थित केबिन एवं पोलो ग्राउण्ड के किनारे से लगे केबिन को सिलिग करने की कार्यवाही को शुरू किया गया । कार्यवाही तहसीलदार मनसूख लाल डामौर के नेत्तृव में कार्यवाही को अंजाम दिया गया जिसमे पालिका की करीब 12 दुकानो को सील करने की कार्यवाही होगी । वही इस कार्यवाही को लेकर आक्रोष देखने को मिला वही भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल ने पालिका की और से की जा रही कार्यवाही को लेकर जमकर विरोघ किया और कहा कि कहा गये वो नेता जो जनता के हितो की बात करते है जब जनता पर मुसिबत आती है कोई साथ देता है । और साथ सभी नेतााओ को जमकर खारी खोटी सुनाई और चेतावनी दी की इस कार्यवाही को नही रोका गया तो वे भूुख हडताल पर बैठैगे ।
गणपति महोत्सव की तैयारीयो को लेकर प्रशासन के साथ बैठक
सिरोही जिले के माउंट आबू एवं पुरे प्रदेश आने वाली 5 सित्म्बर को विशाल रूप में प्रत्येक जिले में गणपति महोत्सव का आयोजन होगा । हर वर्ष की भांति माउंट आबू में भी गणपति महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें पुरे शहर में करीब 60 से अधिक गणपति प्रतिमाओ की स्थापना होती है इसी कडी में शहर के नगर पालिका पुस्तकालय में उपखण्ड अधिकारी अरविन्द पोसवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शिव सेना विश्व हिन्दु परिषद एवं दुर्गा वाहिनी सहित विभिन्न संगठनो के पदाधिकाारी मौजूद रहे और महोत्सव के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही 9 को गणपति महोत्सव समिति द्वारा विर्सजन यात्रा का आयोजन किया जायेगा तो वही विश्व हिन्दु परिषद द्वारा 11 को विर्सजन यात्रा आयोजित की जायेगी