सिरोही 25 अप्रेल। आगामी 4 मई पीपल पूर्णिमा के अवसर पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन स्तर पर कार्यवाही करने हेतु नियंत्रण कक्ष संचालित हैं। इन नियंत्रण कक्ष पर कोई भी व्यक्ति विवाह की सूचना देकर रोकथाम हेतु मार्गदर्शन एवं सहायता प्राप्त कर सकता है।
जिला मुख्यालय स्तर पर बाल विवाह की सूचना देने के लिए 02972-2225327 दूरभाष नम्बर पर नियंत्रण कक्ष संचालित है। उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय सिरोही में 02972-222220 पर कोई भी व्यक्ति सूचना देकर सहायता प्राप्त कर सकता है। इसी प्रकार जिले के शिवगंज, रेवदर, माउंट आबू एवं पिंडवाड़ा उपखंड एवं तहसील कार्यालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष क्रियाशील है।
टोल फ्री हेल्प लाईन नम्बर 1098
बाल विवाह के संबंध में टोल फ्री हेल्प लाईन नम्बर 1098 संचालित है। इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति बाल विवाह की सूचना देकर रोकने के लिए सहायता प्राप्त कर सकता है।
शस्त्र लाईसेंस धारक अपने अनुज्ञापत्र वेबसाईट पर ऑन लाईन करा लें
शिक्षा राज्य मंत्री दो कल विभिन्न समारोह में
सिरोही 25 अप्रेल। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी कल 26 अप्रेल को 6 बजे राजधानी एक्सप्रेस से आबूरोड पहुंचेंगे। प्रात: 9 बजे आबू रोड में दरबार सी.सै. स्कूल के पीछे नवनिर्मित शारदे बालिका छात्रावास का उद्घाटन करेंगे। प्रात: 10.30 बजे सिरोही पहुंचने पर प्रो.देवनानी का शानदार अभिनंदन किया जायेगा।
शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी प्रात: 11 बजे माली धर्मशाला के सामने प्रथमेश गार्डन में आयोजित समाचार पत्र के द्वि शताब्दी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
गोपालन देवस्थान राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया, विधायक जगसीराम कोली, समाराम गरासिया सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। मुख्य वक्ता राष्ट्रवादी विचारक प्रो. राकेश सिन्हा होंगे और अध्यक्षता सहकार भारती के अध्यक्ष मुकेश मोदी करेंगे। समारोह में प्रतिभा संपन्न व्यक्तियों का सम्मान किया जायेगा। प्रधान सम्पादक अशोक चतुर्वेदी अतिथियों का स्वागत करेंगे।
कलेकटे्रट में दोपहर 2 बजे शिक्षा संवाद करेंगे
प्रो. देवनानी दोपहर 2 बजे कलेकटे्रट के सभागार में विधायकों व शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे और बैठक लेंगे। बैठक में विद्यालयों में नामांकन की स्थिति, एकीकरण के बाद समन्वित विद्यालयों के संचालन, जर्जर विद्यालय भवनों के निस्तारण, नव क्रमोन्नत विद्यालय, शारदे व कस्तूरबा छात्रावासों के संचालन सहित राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज जन परिवेदनाओं के निस्तारण की समीक्षा की जायेगी।
इसी दिन सायंकाल 4.30 बजे ग्राम झाड़ोली में मॉडल स्कूल का अवलोकन कर, सायंकाल 6 बजे मा.आबू पहुंचेंगे। शिक्षा राज्य मंत्री 27 अप्रेल को मा.आबू में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रात्रि 10 बजे जयपुर के लिये रवाना होंगे।
सामाजिक अंकेक्षण अभियान : दीवार लेखन एवं वार्ड सभाओं का आयोजन
सिरोही 25 अप्रेल। सामाजिक अंकेक्षण अभियान में जिले की चयनित ग्राम पंचायतों में दीवार लेखन एवं वार्ड सभाओं के आयोजन की कार्यवाही की जा रही है।
साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को
सिरोही 25 अपे्रेल। जिला कलेकटर वी.सरवन कुमार 27 अप्रेल सोमवार को प्रात: 11 बजे कलेकट्रेट के सभागार में जलदाय, विद्युत, कृषि, सामाजिक एवं अधिकारिता व जिला परिषद के अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेंग।
नसबंदी शिविर शिवगंज में
सिरोही 25 अप्रेल। चिकित्सा विभाग कल 27 अप्रेल को राजकीय चिकित्सालय शिवगंज में निशुल्क स्त्री-पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित करेगा।
मडिया में रात्रि चौपाल स्थगित
सिरोही 25 अप्रेल। शुक्रवार रात्रि को मडिया ग्राम पंचायत में होने वाली रात्रि चौपाल अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।
राष्ट्रीय लोक अदालत 9 मई को : मोटर वाहन बीमा दुर्घटना योजना के प्रकरण निस्तारित होंगे
सिरोही 25 अप्रेल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण 9 मई द्वितीय शनिवार को मोटर वाहन दुर्घटना बीमा के मामलों को आपसी समझाईश के माध्यम से निस्तारित करने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित करेगा।
मोबाईल चिकित्सा यूनिट कल गांव में
सिरोही 25 अप्रेल। चिकित्सा विभाग की चल इकाई कल 27 अप्रेल को बहादुरपुरा, कलदरी, नया सानवाड़ा, डोडुआ में, 28 को मंडवाड़ा, तेलपुर, वेराजेतपुर व गिरवर, 29 को धामसरा, धु्रबाणा, उन्दरा, गोल तथा 30 अप्रेल को नवारा, सिवेरा, बडग़ांव तथा चंदेला में ग्रामीणों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां उपलब्ध करायेगा।
सिरोही 25 अप्रेल। जिला मजिस्ट्रेट वी.सरवन कुमार ने जिले के रिवॉल्वर, पिस्टल, रॉयफल, 12 बोर गन एवं टोपीदार बन्दूक सहित अन्य शस्त्र अनुज्ञापत्रधारकों को निर्देश दिये हैं कि वे कलेकट्रेट या संबंधित उपखंड कार्यालय में आवेदन पत्र भरकर लाईसेंस ऑनलाईन करा लें।
31 जुलाई तक मतदान केन्द्र पर बीएलओ मौजूद रहेंगे : मतदाताओं से अनुबंध ‘कÓ प्राप्त करेंगे
मतदाता अपनी फोटोयुत मतदाता सूची को आधार नम्बर से लिंक करवा लें
सिरोही 25 अप्रेल। सिरोही विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर 31 जुलाई तक बीएलओ मौजूद रहेंगे और फोटो युक्त मतदाता सूची में संशोधन, मतदाताओं के आधार और मोबाईल नम्बर लिंक करने लिए अनुबंध ‘कÓ प्राप्त करेंगे। मतदाताओं से आग्रह है कि वे अपने निकटतम मतदान केन्द्र पर बीएलओ को आधार एवं मोबाईल नम्बर तथा ईमेल आदि सूचनाएं उपलब्ध करा दें।