सभापति ने अपनाया नया तरीका
सिरोही-सभापति ताराराम जी माली ने एक अच्छी पहल शुरू की है उन्होंने अपने कक्ष के बाहर एक सुझाव पेटिका राखी है |उन्होंने कहा की आमजन अपने लोकतंत्र की जिम्मेदारी को समझते हुए उन्होंने सिरोही के विकास के लिए एक सुझाव पेटी रखने का एक नया तरीका अपनाया व साथ ही उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को सभी जनता को साथ लेकर, अपने काम को नया नया रूप देने के फैसलों में पारदर्शिता आएगी, परन्तु इस से भ्रस्टाचार पर लगाम लगेगी |
करना गौर सुझावो पर, दूर होगी सिरोही की बदहाली!
चारों और विकाश होगा, आएगी सिरोही में खुशहाली!
यह सभापती की अच्छी पहल है हम सभी सिरोही की जनता के साथ विपक्ष के पार्षदों और सभी सदस्यों को सिरोही के विकास को लेकर मार्ग दर्शन देकर अपनी भागीदारी भी निभानी होंगी तभी अपना शहर भी स्मार्ट सिटी बनेगा |