– विधि विधान पूजा अर्चना के साथ अधिवक्ता चेम्बर का किया शिलान्यास, मुख्य न्यायाधीश संगीत लोढ़ा ने किया पौधारोपण
– पुलिस दल ने दिया गार्ड ऑफ़ आनर, जिला न्यायाधीश गुप्ता, उपखंड अधिकारी सुराणा,पालिकाध्यक्ष मगन दान चरण ने पुष्प गुच्छ देकर की अगुवानी
– जिले भर के सभी न्यायाधीश अधिवक्ता रहे मौजूद, गरीब की मदद करो , उसको सही न्याय दिलवाओ, उसकी दुआ आपको जरूर सफल बनायेगी
आबूरोड नवीन भवन न्यायालय मे अधिवक्ता चैंबर के शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा की अपने फर्ज को लेकर बहुत जिम्मेदार होता है, वकील का दायत्व बहुत है, न्यायालय की गरिमा भी अधिवक्ता के हाथ मे होती है। न्यायाधीश आपने पद के कारण वो नही कह सकता कि किय्या गलत है या सही। पीठासीन अधिकारी की बात अगर आपको गलत लगती है तो आप उसका नियम अनुसार विरोध करे।
न्यायाधीश व अधिवक्ता दोनों न्याय के लिए बराबर के हकदार है। न्यायालय भवन के उद्घाटन पर हमने अधिवक्ता चेम्बर के लिए कहा था जो आज पूरा हो गया है। 7 महीनों में दूसरी बार आया हु ओर आज अधिवक्ता चेम्बर का शुभारंभ किया है। हमारे द्वारा कहा गया है कि अब जहा भी नवीन न्यायालय भवनों का निर्माण होगा वहा पर सभी सुविधाएं जैसे अधिवक्ता चेम्बर, स्टाम डयूटी, केंटीन, पार्किंग, एटीएम सहित आदारभूत सुविधाओं से सुजाज्जित होगा।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश, आबूरोड़ एडीजे अंकित रमन, आबूरोड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल ने किया सभी का आभार व धन्यवाद। इस अवसर पर हसीब अहमद सिद्दीकी, अविनास शर्मा, आरिफ खान, पुन्नीलाल रारिया, धर्मेंद्र राजपुरोहित, अर्जुन दादरिया, रईश कुरेशी, महेंद्र शर्मा, संजय चौधरी सहित अधिवक्ता रहे मौजूद। कार्यक्रम में मंच संचालन एडवोकेट अविनाश शर्मा नर किया।