आबूरोड, 21 दिसम्बर । सेंट जाॅन्स स्कूल, आबूरोड प्राचार्या उमाश्याम के अनुसार विद्यालय में आज क्रिसमस पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें के. जी. कक्षा ग्रुप ने केक काट कर, डांस, गेम्स, सांता क्लाॅज का नृत्य – गायन किया व बच्चों के लिए सेल्फी पाइन्ट बनाया गया । विद्यालय प्रांगण में छात्र-छात्राओं ने नृत्य, ’केरोल’ की प्रस्तुति दी, प्रभु ईसा मसीह के जीवनी पर आधारित झाँकी तैयार की गई तथा ईसा मसीह के जीवन पर आधारित एवम ’देने का सुख’, ’देखभाल तथा आनन्द’ जैसे विषय पर लघु नाटिकाऐं भी प्रस्तुत की गई ।
सांता क्लाॅज बने विद्यार्थियों के एक ग्रुप ने बच्चों के साथ नृत्य गायन किया तथा समस्त विद्यालय परिवार को चाॅकलेट वितरण किया। इस अवसर पर संस्था प्रधान ने अपने विचार किए तथा क्रिसमस एवम नए साल के आगमन पर सभी को शुभकामनाऐं दी । संस्था निदेशक के. ए. श्याम कुमार ने भी सभी को क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामनाऐं दी।