सी.आई.टी में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंन्ट शाखा की ओर से विधार्थियों के प्लेसमेंन्ट के लिये गुडगांव की एडासेल कम्पनी को बुलाया गया। कम्पनी से आये एच.आर श्री हेमन्त गौड़ और श्री वरूण सिंह ने छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया। यह कम्पनी मुख्यतः इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन एवं कम्प्यूटर साइसं शाखा के विधार्थियों के लिये प्लेसमेन्ट के लिये आयी थी।
साक्षात्कार के पश्चात् अलग-अलग ब्रांच के 25 विधार्थियों का चयन किया गया जिसमे माजीराना कन्हैयालाल, राहुल कुमार मेघवाल, अशोक कुमार बी, अश्वीन कुमार, सौरभ शर्मा, अंकित शर्मा, soma best result online गिरिश कुमार, कल्पेश कुमार भाटी, भैराराम, विशाल कुमार सोंलंकी, प्रहलादसिंह, राहुल कुमार प्रजापत, दिलिपसिंह, शुभम गुप्ता, कमलेश कुमार, आकाश बारोट, बिनितसिंह, अशोक कुमार पी, अरूण कुमार जिगंर, करिश्मा अग्रवाल, रजत कुमार मेहता, लिन्सा प्रजापति, महेश्वरी निकुल और निखिल गर्ग, कमलेश कुमार थे। इन छात्र-छात्राओं को 2.4 लाख के सालाना पैकेज पर चयनित किया। निदेशक श्री तेजस शाह एवं प्राचार्य प्रो लोगानाथन ने चयनित विधार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिये शुभाकामनांए दी।
सी.आई.टी, आबूरोड के लिए यहाँ क्लिक करे >> क्लिक करे