सी.आई.टी में आज पूर्व विधार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नामचिन कम्पनियों में कार्यरत छा-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। गूगल कंपनी में कार्यरत् आरती हरिरमानी, अमेजोन में झलक मोदी, इन्फोसिस में शुभांगी शर्मा, अशोक लेलेंड में राजकुमार सैनी, ब्यूरो आॅफ एनर्जी एफिशियसी में नीरल मोदी, विप्रो में गौरव शर्मा, आई0बी0एम0 में शिवांगी माथुर, इक्लिनिकल में लवली सोनी तथा जोएल जोस, मोडर्न इंसुलेटर के नितिन जाॅर्ज, चम्पत सोनी तथा भगवान मीणा, भंसाली पोलिमर्स से विशेष पांचाल तथा मोनिब टाॅक, रिलायंस एन्टरटेन्मेन्ट के वैभव गौड इन सभी ने अपने सी.आई.टी काॅलेज से व्यवसायिक सफर के खट्टे-मीठे अनुभवो को सांझा किये। इसी के साथ इन पूर्व विधार्थियों ने वर्तमान में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के साथ एक इन्टरएक्टिव सत्र में भी हिस्सा लिया। इन सभी पूर्व विधार्थियों को सेन्ट जोन्स प्राचार्य श्रीमति उमा श्याम एवं श्रीमति रंजना कोठारी ने स्मृति चिन्ह भेट किये।
इसके पश्चात् डिग्री वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में 2009-10, 2010-11 एवं 2011-12 सत्रों के विधार्थियों को अपने स्नातक की उपाधि प्रदान की गयी। इस समारोह में शहर की जानी-मानी हस्तीया भुराराम जी पुरोहित, सुरेश चन्द्र जी दवे, भरत भाई शाह, महेन्द्र जी गुप्ता, नेमीचन्दजी, पी0सी0 सुथार, भगवान परासर, हरिश भाई गुप्ता, डाॅ श्रीराम शर्मा, ने उत्तीर्ण छा़त्र-छात्राअेंा की उपाधिया प्रदान की। इस कार्यक्रम के पश्चात् एल्युमनी असोसिएशन का गठन किया गया।
इस असोसिएशन में पांच पदों का चुनाव के माध्यम से चयन किया गया। इसमें अध्यक्ष तुषार बारोट उपाध्यक्ष हर्ष मेहता, सेक्रेटरी हर्मिश शाह, सह-सचिव दिलीप राजपुरोहित, एवं कोषाध्यक्ष हेमलता अग्रवाल चयनित किये गये। साथ ही लवली सोनी, दीपक सोलंकी, झलक मोदी, जेमिन प्रजापति, प्रवेश जैन, एवं साकेत गुप्ता मनोनीत किये गये। कार्यक्रम के अन्त में निदेशक श्री तेजस शाह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये वर्तमान अध्ययनरत् विधार्थियों को काॅलेज के पूर्व विधार्थियों से सफलता के गुर सीखने के लिये प्रेरित किया।
CIT is privileged to provide a platform of focused, methodical and blissful learning, igniting and fostering the young minds, empowering them to carry out a revolution in the fields of Science & Technology that our future India dreams of.