माउंट आबू | आज वन्यजीव सप्ताह के चोथे दिन वन विभाग द्वारा पर्यावरण चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वन विभाग व पर्यावरण प्रेमियों द्वारा सनसेट पॉइंट पर प्लास्टिक मुक्त स्वच्छता अभियान चलाया गया मौके पर वन विभाग के अधिकारी महेन्द्र सक्सेना व भुबाराम ने सभी को कोरोना जागरुकता मास्क नही तो प्रवेश नही का संदेश दिया गया सनसेट पॉइंट पर प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत करीब 10 कटटे प्लास्टिक की बोतल, नमकीन वेफ़र्स के रेपर इत्यादी कचरे को इकठ्ठा कर वन विभाग की गाडी मे भर कर डंपिंग यार्ड भिजवाया गया मौके पर, क्षेत्रीय वन अधिकारी महेंद्र कुमार सक्सेना, इको टूरिज्म क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री भूबा राम, सहायक वनपाल मोहन राम, रामकुमार यादव वनरक्षक, सवाराम, नाथूलाल एवं ईडीसी सनसेट के सदस्य तथा नेचर गाइड पर्यावरण प्रेमी महेंद्र दान, रवि सिंघल, दक्ष कोरी,रुद्र वीर सिंह,महेंद्र चौहान,दिलीप कुमार, जगदीश राणा व रामाराम द्वारा सहयोग किया गया ।
वन्यजीव सप्ताह के चोथे दिन चलाया गया सफाई अभियान
Er. Sanjay | October 4, 2020 |