आगामी त्यौहारों को लेकर सीएलजी की बैठक संपन्न


| March 18, 2016 |  

सिरोही सीटी कोतवाली की समस्त बिटों के सीएलजी मेम्बरों की बैठक अतिरिक्त जिला पुलिस उप अधीक्षक श्रीमति प्रेरणा शेखावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर सिरोही तहसीलदार वीएस भाटी भी उपस्थित थे। जिसमें पुलिस व प्रशासनिक अधिकारयिों ने सीएलजी मेम्बरो के साथ आगामी होली त्यौहार,शितला सप्तमी पर्व की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया।

बैठक में भाजपा पार्षद शंकरसिंह परिहार ने हर तीन माह में बैठक बुलाने की बात कहीं और सभी बिटों पर बिट प्रभारी, कॉन्सटेबलों के नाम मय मोबाईल नंबर लिखने का सुझाव रखा। इसी तरह समाजसेवी भूपत देसाई ने महिला थाना को सिटी कोतवाली तथा सिटी कोतवाली को पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के पास हस्तानान्तरित करने का सुझाव रखा। गोयली व खांबल से आए ग्रामीणों ने होली त्यौहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी बात कहीं। बैठक में सीएलजी गु्रप मेम्बर हरीश दवे, कमलकांत देवडा, मकसूद भाई, प्रकाश प्रजापति, प्यारे मोहम्मद ने भी अपने विचार रखते हुए सिरोही सिटी में रिक्शा का किराया वाजिब करने की बात कहीं।

sirohi 17-3-16

हजारीमल छीपा ने कहा कि रात्रि में बाबा रामदेव हॉटल से बस स्टेंड आने तक का सौं रूपया मनमानी पूर्वक वसूला जाता है,इसी तरह दिन में भी 30-40 रूपये किराया लेना आम बात है। जिस पर सीएलजी मेम्बरों ने बस स्टेंड से स्वरूपविलास,अस्पताल, आदर्श नगर,पैलेसरोड,संतोषी माता मंदिर तक शेयर ए रिक्शा की तर्ज पर रिक्शा चलाने की बात कहीं,जिस पर अतिरिक्त जिला पुलिस उप अधीक्षक प्रेरणा शेखावत तथा तहसीलदार ने डीटीओं से बात कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बैठक में मुख्य मार्गाे पर तेजगति से वाहन चलाने ख्य मार्गाे पर आवारा पशुओं की समस्यां,अवैद्य अतिक्रमण, अवैद्य पार्किंग पर भी चर्चा हुई तथा जिला पुधिक्ष से सीएलजी मेम्बरो ने कहा कि शहर में गैर लाईसेंसी व नाबालिग युवक-युवतियां तीन चार जनों को बाईक पर बिठाकर तेज गति व लापरवाही से बाईक चलाते है,जिस वजह से अनेक बार दुर्घटनाएं भी होती है व आकस्मिक हादसे भी होते है,जिसके खिलाफ पुलिस प्रशासन व चयातातया पुलिस शक्तिपूर्वक कार्रवाई करें एवं यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठावे ताकि कानून का भय कानून तोडने वालों पर बने।

इसी दौरान सीएलजी मेम्बर प्यारे मोहम्मब द्वारा पार्षदों व नगर परिषद के ऊपर टिप्पणी करने पर श्ंाकरसिंह परिहार आक्रोशित हो गए ,जिन्हें शांत कराया और इसी के साथ होली व शितला सप्तमी पर्व को शांतिपूर्वक मनाने का संदेश देते हुए अरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक व तहसीलदार ने कहा कि दोनों त्यौहारों पर पुलिस जाब्ता लगाएगी व शितला सप्तमी के दिन रोड बेरी केटिंग लगाकर यातायात व्यवस्था भी बहाल की जाएगी,आप सभी त्याहारों पर अपने स्तर पर अपने अपने वार्डाे में देख-रेख रखे व कोई अप्रिय स्थिति तथा काूनन विरोध स्थिति सामने आने पर तुरंत पुलिस प्रशासन को अवगत करावे। बैठक के समापन पर कार्यवाहक थानाधिकारी किशेार सिंह ने उपस्थित सीएलजी मेम्बरों का आभार जताया।

संपादक
हरीश दवे, सिरोही

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa