आबूरोड। कोरोना के बढते संक्रमित मरीजो को लेकर उपखण्ड अधिकारी डॉ गौरव सैनी ने शहर पुलिस थाने मे सीएलजी सदस्यो कि बैठक लेकर कोरोना के बढते रूप् को रोकने के दिशा निर्देश दिये | डॉ सैनी ने कहा कि होली व शबेबरात पर्व पर आप सभी सरकारी गाईड लाईन का पालन करें प्रशासन आपके साथ है, मैने आज शहर के मुख्य बाजार का दोरा किया अधिकतर दुकानदार बिना मास्क के मिले वही आने वाले ग्राहको को भी मास्क पहनने के लिये नही बोला जा रहा है।
हम आपकी सुरक्षा के लिये आपको बोल रहे है आप अपने व्यापार के साथ साथ कोरोना महामारी के प्रति भी सजग रहे। डीप्टी प्रवीण सैन ने कहा कि आबूरोड शहर भईचारे कि मिशाल है यहा सभी पर्व मिलकर बनाते है जो बहुत ही सराहनीय बात है लेकिन जैसे हम पर्व को मिलकर बना रहे है ऐसे ही हम कोरोना के प्रति भी सभी मिलकर सहयोग करे। बैठक ने पालिकाध्यक्ष मगनदान चारण ने कहा कि होली व शबेबरात पर्व को लेकर पालिका द्वारा बिजली, सफाई सहित जरूरी बातो पर खास ध्यान दिया है।
वही पालिकाकर्मीयो द्वारा कोरोना के प्रति जागरूकता के लिसे पेमप्लेट, पोस्टर सहित जागरूक रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। बैठक मे तहसीलदार रामस्वरूप जोहर, अधिशाषी अधिकारी विनोद बंसल, शहरथानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, पार्षद नरगीस कायमखानी, भवनीष बारोट, कांति परिहार, शमशाद अली अब्बासी, किरण रेगर, ईमामुद्दीन मोयल, पूर्व पार्षद शिवशंकर शर्मा, ओम माखीजा, महेन्द्र मरडीया, पोपट भाई जैन, सागरमल अग्रवाल, दिलावर खान, कदीर कुरैशी, हाजी जहुर खान, एडवोकेट प्रदीप सक्सेना, सुनील राज सहित सीएलजी सदस्य मोजूद रहे।