आबूरोड। ईद के पर्व को लेकर श्हर थाने मे उपखण्ड अधिकारी अरविन्द पोषवाल की अध्यक्षता मे सीएलजी ब्ैाठक का आयोजन हुआ। बैठक मे सभी सछसयो ने कहा पुरानी समस्याये तो अभी तक हल नही हुई, बैठको मे हर बार वही समस्याये आती है क्यो नही होता हल। उपखण्ड अधिकारी सहित पुलिस उपनिरक्ष प्रिती कंकाणी ने समस्याओ के हल का दिलाया भरोसा। ईद का पर्व भईचारे से मनाने पर दिया जोर।
ईद के पर्व को लेकर शहर थाने मे रविवार की सांय उपखण्ड अधिकारी व आबूपर्वत पुलिस डीपटी प्रिती कंकाणी के समक्ष बैठक का आयोजन हुआ बैठक मे गांधीनगर विकास समिती के अध्यक्ष जितेन्द्रपरिहार ने बताया की गांधी नगर स्कूल मे रात्री को शराबीयो का जमावडा रहता है, वहा से आने जाने वालो को हमेसा खतरा बना रहा है वही गाुधीनगर मे पूर्व मे हुई दो हत्याओ का अभी तक कोई सुराख नही मिला है।
भाजपा श्ुवा मोर्चा के अजय वाला ने बताया की शहर के सदर बजार सहित पूरे क्षेत्र मे यातायात की भारी समस्या है, व्यापार मण्डल के महामंत्री सागरमल अग्रवाल ने बताया की पूरे सदर बाजार मे अतिक्रमण है, जिसे हटाया जाये, गौ रक्षा दल के भलाराम देवासी ने बताया की आज भी आवारा पशु बजार मे घूम रहे है इन्है पकड कर सुरक्षित स्थान पर रखने की व्यवस्था करवाई जाये। महिला जागृति की शमशाद बेगम ने कहा की गाांधीनगर मे गंदगी से बुरा हाल है वही पोस्ट आफिस के समीप शराबियो का दिन मे भी जमवडा रहता है जहां से महिलाओ को निकला बहुत ही डरा हुआ रहता है।
लोकेश सोनी ने आकरा भट्टा हाऊसिंग बोउ्र मे अंधेरा सहित अन्य समस्या के बारे मे अवगत करवाया। इस पर उपखण्ड अधिकारी ने जल्द ही सभी विभागो के अधिकारीयो को पाबंद करके समस्या हल करवाने का आसवासन दिया। इस पर भानसिंह चौहान ने कहा की हर बार बैठक होती है ओर हर बार यही समस्याएं सामने आती है , बैइक नाम मात्र की ळै किया समस्याओ का हल क्यो नही होता है।
उपखण्ड अधिकारी ने सभी को ईद का पर्व भईचारे के साथ मनाने का आग्रह किया साथ ही जल्द जो भी शहर कि समस्या ळै उसे दुर करने का आसवासन दिया। बैठक मे नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल, तहसीलदार मंसाराम डामोर, शहर थानाधिकारी हंसाराम सिरवी, संदीप जसवाल, लालाराम खारवाल, अजय वाला, विजय गोढ़वाल, दिलावर खान, सागरमल अग्रवाल, दिनेश सिंघल, महैन्द्र मरडिया, हरीश चौधरी, हनीफ बेलिम, बाबू भाई रंगरेज सहित बिजली विभाग के एईएन नेतराम मीणा सहित सदस्य मोजूद रहे।