सिरोही हवाई पट्टी से राजस्थान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के तीन दिवसीय दौरे को लेकर सुबह 11.20 मिनट पर मुख्यमंत्री के आने को लेकर जिले के सभी अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी स्वागत तैयारियों में व्यस्थ नजर आए, लेकिन ख़राब मौसम के कारण निर्धारित समय से कही घंटो बाद भी जब मुख्यमंत्री नहीं पधारी तो जमावड़ा किनारे होते नज़र आया |
संभावित दौरे के अनुसार सुबह 11:20 को सिरोही पट्टी पर होना था आघमन लेकिन ख़राब मौसम के चलते हेलीकाॅप्टर के राजसमंद जिले के सिवांतरी के पास खेडा गांव में इमरजेंसी लेंडिंग की गई, वहा रूपनारायण मंदिर में दर्शन कर सडक मार्ग से पाली होते हुए शिवगंज पहुंची, शिवगंज से काफिला सिरोही के लिए रवाना हुआ और करीब सात बजे सीधे एयरलाइन्स होटल पहुंचा जहा भाजपा पदाधिकारियों की बैठक होनी है बाकी सारे कार्यक्रम ख़राब मौसम के चलते हुई इमरजेंसी लैंडिंग के चलते रद्द हो गए |