क्या बीमा करने के नाम पर छात्र अभिभावक हुए शिकार ?


| February 22, 2016 |  

रिलायन्स इन्श्योरेन्स के बीमा करने के तरीको के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

जिले में कानून की आंखों में धुल झोंक कर आम जनता को बरगला लूट खसोट की बढती घटनाओं में आज संपूर्णानन्द कॉलोनी स्थित कल्पतरू होटल में रिलायंस इन्श्योरेन्स नामक कंपनी के प्रतिनिधियों की हरकतों के खिलाफ आदर्श विद्या मंदिर के प्राचार्यगण, अभिभावक व सैकडों जन एकत्रित हुए और अभिभावकों को झांसा देकर धन एठने वाले प्रतिनिधियों को पकडने के लिए सिरोही कोतवाली में फोन किया ,जिस पर एएसआई रमेश हीरागर मय जाब्ता वहां पहुंचे और होटल प्रबंधक से पूछताछ कर रिलायंस प्रतिनिधियों के नाम व पते दर्ज किए व उन्हें पकड कर करीब 9 प्रतिनिधियों को थाने में ले गए, जिसमें तीन-चार महिला प्रतिनिधि भी है।

इससे पहले भाजयुमों जिलाध्यक्ष हेमंत पुरोहित ने वहां हंगामा खडा किया व नगर अध्यक्ष सुरेश सगरवंशी, प्राचार्य राजेश त्रिवेदी, आचार्य डूंगरसिंह, राकेश पुरोहित ने पुलिस को पूरा प्रकरण समझाया। जिसके बाद आदर्श विद्या मंदिर का स्टाफ व समाजसेवी पुलिस थाना पहुंचे व थानाधिकारी मीठूलाल को पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए कहा कि तीन दिन पहले यह लोग हमारे विद्यालय में आए थे तथा उन्होंने बीमा के संबध में जन जागरण की बात कहते हुए साढे सात सौं विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान परीक्षा ली,जिसमें आठ प्रश्र पूछे गए थे।

sirohi-news-reliance-inscurance-2

परीक्षा लेने के बाद उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र मिलेगा, जो भविष्य मेें नौकरी में काम आएगा व उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वालो को पारितोषिक दिया जाएगा,जिसके बाद उन्होंनेें कल्पतरू होटल में बडा तामजाम कर विद्यार्थियों को बुलाया व अभिभावकों के दूरभाष नंबर लिए तथा बाद में अभिभावकों को भी बुलाया और कहा कि तुम्हारा बेटा या बेटी प्रथम आए है, अब आपकों इनाम के साथ 15 हजार रूपये का बीमा करवाना होगा। यह प्रक्रिया एक-एक घंटे के अंतराल में अलग-अलग अभिभावकों को बुलाकर की गई।

रिलायन्स के प्रतिनिधियों ने प्रमाण पत्र के साथ एक गिफ्ट वॉऊचर भी दिया और अनेक अभिभावक ,जिसमें मूलसिंह, तुलसीराम, भैरजी प्रजापत, सुरेश रावल, महेन्द्र प्रजापत, हरीसिंह, राकेश त्रिवेदी, नरेन्द्र पुरोहित, प्रियांशु तिवारी , राजेन्द्र प्रजापत, मनोज खत्री आदि दर्जनों जन उनके झांसे में आए। पुलिस थाने में थानाधिकारी मीठूलाल को नाथुसिंह चौहान ने उनके साथ हुई घटना की सविस्तार जानकारी दी,तब थानाधिकारी ने कहा कि आप तो समझदार, आपने रूपया बगैर पोलिसी प्राप्त किए कैसे दिया।

उन्होंने कहा कि यह लोग चार दिन पहले मैरे पास भी आए थे कि हम बीमा जन जागृति करना चाहते है,तो मैने कहा कि आपके काम में पुलिस क्या कर सकती है,तब सुरेश सगरवंशी ने कहा कि उन्होंने आदर्श विद्या मंदिर के स्टाफ को राजसमंद पुलिस थानाधिकारी का लेटरपेड बताया था और कोई भी सामान्यजन पुलिस का लेटरपेड किसी संस्थान के पक्ष में देखता है तो भरोसा कर सकता है, तो थानाधिकारी ने कहा कि हमने तो उन्हें किसी भी प्रकार का पत्र नही दिया और अगर उन्होंने आमजन के साथ धोखाघडी या जाल-सांझी की है तो आपके शिकायत पर पूरे मामले की जांच पडताल कर दुध का दुध और पानीका पानी किया जाएगा।

थानाधिकारी मिठुलाल ने कहा आपको रूपये देने से पहले सावधानी बरतनी कहिये

रिलायन्स इश्योरेन्स के प्रतिनिधियों ने सेंटपॉल स्कूल, एनएसपी स्कूल सहित अन्य विद्यालयों में भी इसी प्रकार छात्रों की परीक्षा लेकर उनके अभिभावकों के दूरभाष मोबाईल नंबर प्राप्त कर बीमा करने का कार्य किया है। समाचार लिखे जाने तक आदर्श विद्या मंदिर के स्टाफ ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है तथा पुलिस थाने में रिलायन्स इंश्योरेन्स के प्रतिनिधि बैठे हुए है, जिन्होंने बताया कि हमने कोई गुनाह व फ्रोड नही किया, हमारी कंपनी अंबानी समूह की कंपनी है, जो निजी बीमा क्षेत्र में कार्य करती है और हम मोबाईल फोन पर भी संदेश देकर बीमा करवाते है। जिन लोगों लॉग-इन क्षेत्रीय कार्यालय में हो गया है,उनका भुगतान हम अभी नही दे सकते है और ना ही हमने किसी से रूपये छिन के लिए है,जिन लोगों की बीमा राशि लॉग-इन हुई है उनकी राशि में देने को तैयार है। उधर आदर्श विद्या मंदिर के प्राचार्य राजेश त्रिवेदी ने थाने में कहा कि हमारे छात्र अभिभावकों को गुमराह कर रूपया लिया गया है, जो पुन:अदा किया जाए। तुम्हारी रसीद भी भ्रामक है।

संपादक
हरीश दवे, सिरोही

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa