माउंट आबू | माउंट आबू नगर पालिका भवन अनुज्ञा एवं सकर्म समिति की बैठक सुनील आचार्य की अध्यक्षता में संपन्न, जिसमे लिए गए फेसले कुछ इस प्रकार है |
माउन्ट आबू में निर्माण कार्य स्वीकृति से पूर्व उपखण्ड अधिकारी से टोकन लेने की प्रथा समाप्त करने का लिया गया निर्णय |
समिति देगी भवन निर्माण की स्वीकृति या और करेगी अनुमोदन |
पंचायत उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति देगी स्वीकृति |
में आचार्य के अलावा समिति के सदस्य नारायण सिंह भाटी राधा राणा कस्तूरी कवर भगवान राम राणा एवं मांगीलाल काबरा ने भाग लिया
जर्जर अवस्था में भवन को शिग्र मिलेगी मरम्मत की अनुमति
माउंट आबू नगर पालिका मंडल कार्यालय में भवन अनुज्ञा एवं सकर्म समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सुनील आचार्य की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई बैठक | समस्त सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि जो भी भवन जर्जर अवस्था में हैं तथा बरसात में गिरने की संभावना है उसे प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत की स्वीकृति जारी की जाए इसके लिए एक पत्र उपखंड अधिकारी को लिखकर अनुरोध किया जाए कि ऐसे व्यक्तियों के पास पट्टे नहीं हैं तथा उनका पट्टे के लिए आवेदन किया हुआ है तथा उसका नाम पट्टे देने की सूची में है उसे भी मरम्मत की स्वीकृति दी जाए उसके लिए समिति के समस्त सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया |
नक्की लेक से खुदाई कर लेजा सकेंगे मिट्टी
पानी की कमी को देखते हुए निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष आचार्य सहित अन्य सदस्य जिला कलेक्टर सिरोही से भेंट कर माउंट आबू के समस्त बोरिंग हो की सफाई कराने के लिए एक बोरिंग मशीन मंगाए जाने की अनुमति प्राप्त करने का निवेदन करेगी साथ ही माउंट आबू में नक्की लेक का पानी जिस प्रकार से सूखता जा रहा है और पूर्व में भी ऐसे समय में नक्की की खुदाई की गई है जिस किसी व्यक्ति को भी मिट्टी की आवश्यकता है वह नक्की लेक में से खुदाई कर मिट्टी ले जा सकता है | नगरपालिका द्वारा भी नक्की लेक में से मिट्टी खोदने का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया |
इस बैठक में बैठक के एजेंडा अनुसार बिंदु संख्या एक पर चर्चा कर निर्णय लिए गए जिसमें राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित बिल्डिंग बायलॉज पर चर्चा कर निर्णय लिए गए सर्वप्रथम आचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य सरकार द्वारा बिल्डिंग बायलॉज गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिस पर चर्चा करते हुए आचार्य द्वारा सदस्यों को बताया गया कि 1 अप्रैल 2019 के द्वारा भवन निर्माण की स्वीकृति जारी करने हेतु एक कमेटी भी गठित की गई है जिसमें उपखंड अधिकारी माउंट आबू आयुक्त नगर पालिका क्षेत्रीय वरिष्ठ नगर नियोजक जोधपुर इस कमेटी में शामिल किए गए हैं इसमें उपखंड अधिकारी क्षेत्रीय वरिष्ठ नगर नियोजक जोधपुर एवं विकास अधिकारी आबूरोड सदस्यों द्वारा पंचायत क्षेत्र में स्वीकृति जारी की जाएगी नगर पालिका में जो निर्माण संबंधी जो भी पत्रावली पेंडिंग है एवं प्राप्त होनी है पत्रावली का अवलोकन भवन अनुज्ञा सकर्म समिति द्वारा किया जायेगा पत्रावलियों की बिल्डिंग बायलॉज नियमानुसार जांच की जाएगी उसमें जो भी त्रुटियां होगी उन्हें दुरुस्त कर उक्त कमेटी के सामने स्वीकृति हेतु भेजी जाएगी |
बैठक में निर्णय लिया गया कि हनुमान घाट, महादेव घाट, विवेकानंद उद्यान एवं क्षेत्रवार अलग-अलग निविदाएं निकाल कर कार्य कराए जाने श्मशान घाट कब्रिस्तान व अंबेडकर भवन व शौचालय एवं वार्डों में टीन शेड निर्माण कार्य एवं वार्डों में विकास कार्य जिन के टेंडर हो चुके हैं और मॉनिटरिंग कमेटी की स्वीकृति के लिए रुके हुए थे उन्हें कार्या आदेश जारी कर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराया जावे जिसके लिए समिति के समस्त सदस्यों एवं आयुक्त नगर पालिका से अनुरोध किया गया कि उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कार्य प्रारंभ का प्रस्ताव लिया गया नक्की झील पर स्थित महादेव घाट हनुमान घाट, रावण घाट, कानुडा घाट, जनाना घाट को शीघ्र मरम्मत कर पूर्ण विकसित किया जाए इसके साथ ही दीनदयाल उपाध्याय उद्यान के पास एक नवीन घाट विकसित कराया जावे जिसके लिए पूर्व में भी समिति की बैठक में निर्णय लिया जा चुका है उसकी पालना की जावे |
बैठक में अध्यक्ष एवं सदस्यों ने निर्णय लिया कि मानसून को देखते हुए समस्त नाले जो बंद पड़े हैं उसको बाढ़ 1 से 10 एवं 11 से 20 की निविदा आमंत्रित कर साफ-सफाई बरसात के पूर्व कराइ जावे, सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पास किया |
सेंट मैरी पुलिया एवं एयर फोर्स के पास पुलिया को चौड़ा करने का कार्य कराया जाए इसमें सेंट मेरी पुलिया का निविदा हो चुकी है उसका कार्य आदेश जारी कर किया जावे एवं एयर फोर्स के पास पुलिया का निर्माण कार्य तक मीना बनाकर निविदा जारी कर दी जाए |
बरसाती नाला ऊपर जो एनीकट बने हुए हैं टूट चुके हैं उनको बरसात से पूर्व शीघ्र मरम्मत कराई जावे एवं संपूर्ण माउंट आबू की ऑडी एंप्लस करने के लिए नगर पालिका द्वारा प्रीकास्ट टॉयलेट राशन कार्ड पर प्रति मकान पर 11 आवश्यकतानुसार प्रीकास्ट टॉयलेट निर्धारित दर पर उपलब्ध करवाएगी का निर्णय लिया गया |