माउंट आबू | जैसा की हम सभी देख रहे 4 राज्यों में फिर प्रभावी हुआ कोरोना अब पुरे देश अपनी जडे फिर से फैलाता नज़र आ रहा है जिसके चलते सभी राज्य इस महामारी से बचने के लिए अपने राज्य के अनुसार गुइडलाइन्स जारी कर रहे है |
राजस्थान के विभिन्न जिलो में भी नये कोरोना केस सामने आने लगे है जिसके चलते राजस्थान सरकार ने आदेस जारी कर किसी भी राज्य से आने वाले यात्री को राजस्थान में प्रवेश के लिए RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट लाना आनिवार्य कर दिया गया है तो वही बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर भी सुनिश्चित किया जा रहा है की आने वाले यात्री के पास 72 घंटे के भीतर की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट हो |
राजस्थान के एक मात्र पर्यटन माउंट आबू में भी इस विषय में गंभीरता दिखाते हुए आज उपखंड अधिकारी डॉ. गौरव सैनी द्वारा शहर वासियों व विभिन्न संगठनो के साथ आम सभा कर खास हिदायत बरतने के निर्देश दिये गये |
नोट: राजस्थान में कोई लॉकडाउन नहीं हुआ है ना ही माउंट आबू में आने पर पाबंदी है सिर्फ कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है एवं राजस्थान के कुछ जिलो में रात्रि कर्फ्यू का ऐलान हुआ है जिसमे सिरोही जिला शामिल नहीं है |