माउंट आबू | पातालेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में भील समाज, स्थानीय प्रशासन व वार्ड 18 पार्षद के सहयोग से कैंप लगाया गया जिसमे 260 आदमियों कोरोना वेक्सिन का टिका लगाया गया, इसमें 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को ही वैक्सीनेट किया गया | वार्ड 18 पार्षद सुनील आचार्य ने बताया की इस मुहीम में माउंट आबू भील समाज के समस्त पदाधिकारी ने अहम सहयोग दिया तो वैक्सीन लगावाने आये व्यक्तियों के जलपान, बैठने आदि की व्यवस्था का भी ख़ास ध्यान रखा गया |
राजकीय चिकित्सालय के नर्सिंग स्टाफ, राजस्व निरीक्षक कुंज बिहारी झा, डॉ तनवीर हुसैन, शैलेश अग्रवाल, सिस्टर मैरी, राजू, सतीश, राजकुमार परमार, सलिल कालमा आदि की कमिटी द्वारा यह मुहीम को सफल बनाया गया |
आचार्य ने बताया की इस मुहीम में वार्ड 18 के डॉ व्यक्ति दिव्यांग होने के कारण सेंटर पर नहीं आ सकते थे तो उन्हें उनके घर जाकर टिका लगाया गया एवं वार्ड के 7 व्यक्ति जो की शहर में मौजूद नहीं थे उनको छोड़ बाकी वार्ड के सभी व्यक्ति जो की 45 वर्ष से अधिक आयु के है उन सभी 260 वार्ड वासियों को कोरोना वेक्सिन दे दी गयी है |