माउंट आबू | कोरोना वेक्सिन के तीसरे चरण में जहाँ देश के सभी कोनो में कोरोना वेक्सिन (कोवीशील्ड) का टिका लगाया जा रहा है तो वही सिरोही जिले के सभी शहरो में भी कोरोना वेक्सिनेसन का उत्साह लोगो में नज़र आ रहा है | पहले चरण में चिकित्सत व दुसरे चरण में फ्रंटलाइन वारियर्स को कोरोना वेक्सिन का देश भर में टिका लगाया गया था तो तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक एवं 45 से 60 आयु वाले जिनकी गंभीर मेडिकल हिस्ट्री है उन्हें टिका लगाया जा रहा है |
”
माउंट आबू के राजकीय चिकित्सालय पर 1 मार्च से टिकाकरण का कार्य शुरू हो गया है पहले दिन 116 लोगो को कोरोना कवच का टिका दिया गया तो आज लगभग 260 लोगो को कोरोना वेक्सिनेसन का लाभ मिल चूका है जिसमे 90 सी.आर.पी.एफ के जवान भी शामिल है | वेक्सिनेसन के लिए आ रहे लोगो में ख़ुशी व संतुष्टि का माहोल है, 101 वर्षीय महिला टीपू देवी ने वेक्सिनेसन को काफी सरल बतया तो वही हाल ही में प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरोही जिला कोरोना मुक्त है यहाँ अभी एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है |