कोरोना वैक्सीन के स्लॉट बुकिंग का अपडेट, ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन से जुडी समस्त जानकारी


| May 29, 2021 |  

सिरोही | 18 से 44 आयु के युवाओ के वैक्सीन के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका अपनाया गया है जिससे की स्थल पर भीड़ न हो व साईट पर वही आये जिन्हें वैक्सीन लगनी  है, इसके फल स्वरुप लोगो की ऑन साईट होने वाली काफी मुश्किलें हल हो गई है लेकिन खुद को वैक्सीन के लिए रजिस्टर करने में लोगो को कठिनाई आ रही है | इस पोस्ट में हम वैक्सीन से जुड़े आपके हर सवाल का उत्तर प्रकाशित करने की कोशिश करेंगे व इसके अनुरूप अगर आपके और भी कोई सवाल है तो आप हमें (whatsapp) के माध्यम से पूछ सकते है |

1) वैक्सीन के लिए खुद को रजिस्टर करना
आरोग्य सेतु मोबाइल एप या वेबसाइट www.selfregistration.cowin.gov.in पर जाकर पहले आप खुद को पंजीकृत करदे ताकि जब भी स्लॉट खुले आप सीधा अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सके |
(पंजीकरण के दौरान आपको अपना मोबाइल न. देना होगा, इस पर आये OTP को सबमिट कर अपने आधार कार्ड का न. व अन्य जानकारी देनी होगी जिसके पश्चात आपका पंजीकरण हो जायेगा | एक मोबाइल न. से आप 4 व्यक्तियों का पंजीकरण कर सकते है |)

 

2) स्लॉट खुलने पर अपॉइंटमेंट बुक करना
– कब खुलते है स्लॉट : इसकी जानकरी कुछ समय पहले ही दी जाती है, लगभग 10 मिनट पहले और यह हर रोज़ नहीं खुलते है, हफ्ते में एक या दो बार ही स्लॉट खोले जाते है व यह हर सेंटर के लिए अलग होता है  |
 

– कैसे पता करे के कब स्लॉट खुलने वाला है: जैसे ही हमारे पास इसकी जानकरी आती है हम इसे हमारे whatsapp स्टैट्स (सब्सक्राइब करने के लिए यह न. 9462874806 सेव कर अपना नाम व शहर का नाम इस न. पर whatsapp करे), फेसबुक पेज (यहाँ क्लिक कर पेज से जुड़े) व मोबाइल एप (यहाँ क्लिक कर एप डाउनलोड करे) पर पोस्ट कर देते है है अतः आप हमें इन तीनो प्लेटफार्म पर फॉलो करे ताकि आपको किसी भी माध्यम से समय पर जानकारी मिल जाये |
 

– स्लॉट बुकिंग के लिए पिन कोड के माध्य्सम से बुकिंग करने पर कई बार आपके शहर का सेंटर नहीं दिखता, ऐसे में आप अपना जिला व शहर चुने जिसके पश्चात सेंटर का बुकिंग स्टेटस आ जायेगा एवं (18+) वाले आप्शन पर टेप करे |
 

– अपॉइंटमेंट फिक्स करे : आब आपके सामने सभी सेंटर के नाम होंगे व जो सेंटर उपलब्ध होंगे वे हरे रंग के हो जायेंगे एवं जितनी वैक्सीन उपलब्ध होगी वो संख्या भी दिखेगी, आपकी सहूलियत के अनुसार टाइम स्लॉट का चयन कर अपने शहर के सेंटर पर टेप कर अपना अपॉइंटमेंट फिक्स करे | इसी तरह दुसरे मेम्बर के लिए भी यह परिक्रिया अपनाये |
 

3) ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन
वर्तमान में देखा गया है की कई वैक्सीन सेंटर पर कुछ वैक्सीन बच जाती है, बची हुई वैक्सीन की स्ट्राइप फिर काम में नहीं ली जा सकती इन बची हुई वैक्सीन को उपयोग में लेने के मद्देनज़र सरकार ने यह योजना बनाई है | इस सन्दर्भ में उसी समय स्लॉट खोला जा सकता है व ऑन स्पॉट रजिस्टर कर उन बची हुई वैक्सीन को उपयोग में लिया जा सकेगा | ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की संख्या काफी कम होती है अतः इसके भरोसे न रहे और खुदको ओंलाइन रजिस्टर कर वैक्सीन लगवाये  |
 

नोट:  हो सकता है अभी भी कुछ व्यक्तियों के मन में वैक्सीन लगवाने को लेकर संकाए हो ऐसे में आप अपने एक – दो विश्वसनीय डॉक्टर से सलाह ले, अगर आपको कोरोना के सिम्पटम्स है तो अपना RT-PCR टेस्ट करवा ले, खुद को मनोवैज्ञानिक रूप से तेयार कर ले और फिर बेहिचक वैक्सीन लगवाये इससे आपको किसी तरह का संदेह नहीं रहेगा व न कोई डर होगा |
 

– आप अपने शहर में ही सेंटर का चयन करे, देखा गया है की कई लोग दुसरे शहर का चयन कर लेते है और फिर वहा नहीं पहुँचते जिसके कारण कई लोगो का मौका भी कम हो जाता है व खुल हुई वैक्सीन की स्ट्राइप भी उपयोग में नहीं आ पाति |
 

आज 29 मई को माउंट में सत प्रतिशत 300 वैक्सीन, 18 से 44 वर्ष के युवाओ को को-वैक्सीन का पहला डोस लगाया गया, जिसमे 281 ऑनलाइन रजिस्टर्ड थे व 19 ऑन सपोर्ट रजिस्टर किये गये |

वैक्सीनेसन को सफल बनाने में चिकित्सक व प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान है अतः इनका अभिनन्दन करते हुए सभी का पूर्ण सहयोग करे |

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa