प्रशिक्षु सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों का (स्टडी टूर्स) प्रशिक्षण पूर्ण


| December 9, 2014 |  

08/12/2014 माउण्ट आबू, माउण्ट आबू के आन्तरिक सुरक्षा अकादमी, सी आर पी एफ में सशस्त्र सीमा बल (एस. एस. बी.)उत्ताराखंड़ से आए ग्यारह प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को स्टडी टूर्स का प्रशिक्षण सोमवार को पूरा हुआ। इस मौक पर आन्तरिक सुरक्षा अकादमी के कार्यक्रमों व प्रशिक्षण व स्टडी कोर्स के बारें में सभी अधिकारियों को शार्ट टेली फिल्म व सी आर पी एफ के आरम्भ से अभी तक की गौरवमयी उपलब्धियों के बारें में बताया गया।

बाद में अकादमी के निदेशक व पुलिस महानिरीक्षक बी एस चौहान व उप पुलिस महानिरीक्षक प्रशान्त आर जम्बोलकर ने आन्तरिक सुरक्षा अकादमी की कार्यप्रणाली,सी आर पी एफ के द्बारा वर्तमान परिस्थितियों में देश भर में आन्तरिक सुरक्षा के सन्दर्भ में उत्पनन होने वाली चुनौतियों का सामना किस प्रकार से बल के जवान कर रहे है। और नक्सलवाद जैसी समस्याओं के लिए बल के जवान किन दूभर विकट स्थितियों में अपने प्राणों की आहूति देते हुए उन इलाकों में शांति व व्यवस्था स्थापित करने में अपना योगदान दे रहे है। इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम के अंत में सशस्त्र सीमा बल के प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को मोमेन्टों(स्मृति चिन्ह) बाद में आई एस ए के डॉयरेक्टर व आई जी बी एस चौहान ने प्रदान किया ।
माउण्ट आबू के सभी दर्शनीय स्थलों अधर देवी, देलवाड़ा, अचलगढ़, गुरूशिखर नक्की झील,व सनसेट का भ्रमण इन प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को करवाया गया।

स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए आई एस ए के निदेशक व पुलिस महानिरीक्षक बी एस चौहान।

स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए आई एस ए के निदेशक व पुलिस महानिरीक्षक बी एस चौहान।

News Courtesy: Kishan Vaswani

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa