माउंट आबू | शहर के मुख्य बाज़ार में कुछ गड्ढे जब प्रशासन के हातो भरने के इंतज़ार में और गहरे होते गए तो वार्ड के लोगो खुद उसे भरने का जिम्मा उठाया, रोज़ निकलती गाडिया बाज़ार के गड्ढों को और बड़ा कर देती है, जिसके कारण कई परेशानिया का सामना रोज़ करना पड़ता है, रोड के बिच पड़े यह गड्ढे सुरक्षा के द्रष्टिकोण से तो खतरनाक है ही साथ ही इनमे पानी भर जाने से भी परेशानी होती है |
मुख्य बाज़ार व्यवसायी जीतू भाई, तुषार बोहरा, गोपाल बंसल, आदि ने आस पास से कंक्रीट, सीमेंट जुगाड़ कर बाज़ार का एक गड्ढा दुरुस्त किया, लेकिन यह सिर्फ एक गड्ढा नहीं ऐसे और भी कई गड्ढे है जिन्हें अभी भी भरने की आवश्यकता है |