माउंटआबू नगर पालिका एवं प्रशासन से नए साल को लेकर जोरदार तैयारियां की । यह कहना गलत नहीं होगा कि माउंटआबू 2016 का आगाज और उसका जश्न मनाने के लिए एक दुल्हन की तरह सजधज कर तैयार हो चुका है। नए साल का जश्न लोग अपने अपने तरीके से सेलिब्रेट किया जिसमें कई लोगों ने कैंप लगाकर नए साल के आगाज का जश्न मनाने की तैयारी की। शरद महोत्सव के उल्लास और उत्साह पर सर्दी का असर पिछले महीने वर्षो की तुलना में न के बराबर रहा |
शरद महोत्सव हर बार माउंटआबू को नई पहचान देता है। इसकी वजह भी साफ है क्योंकि पुराने साल के खात्मे और नए साल के आगाज के मौके पर होनेवाला ये उत्सव जिन विविध रंगों को बिखेरता है उसमें सैलानी सराबोर हो उठते है। ये उत्सव सांस्कृतिक होता है,धार्मिक रंगों में सजा धजा होता है।उत्सव के हर रंग राजस्थान की संस्कृति की पहचान कराते है।
नगर पालिका एवं प्रशासन से नए साल मनाने के लिए खास तैयारियां की | जिसमें माउंटआबू के स्थानीय लोगों के अलावा देश और दुनिया से आए सैलानी शिरकत की। गौर हो कि यहां नए साल के मौके पर बुकिंग अच्छी रही है जिससे होटल कारोबारी बेहद खुश है। सभी होटलों की बुकिंग लगभग फुल है और 2016 का साल पर्यटन और होटल कारोबारियों के लिए बेहतर साबित होनेवाला है इसमें कोई संदेह नहीं है।