19/11/2014 माउंट आबू, अब जब सिर्फ 3 दिन ही सेष रह गए है चुनाव में, पार्षद पद के दावेदार अपनी हर मुमकिन कोशिस कर रहे हे मतदाताओ को लुभाने के लिए, इस्सी क्रम में आज दीपक सिंहल के प्रचार का एक अनोखा द्रश्य दिखलाई पड़ा |
बाबा गाड़ी पर चारो और बैनर लगाकर, अपने चुनाव चिंह नारयल को चारो और बांध कर एक राजस्थानी कटपुतली नाट्य कलाकार द्वारा सम्पूर्ण वार्ड सं. 17 में बबगाड़ी घुमाई गयी जिसके आगे चलते हुए कटपुतली नाट्य कलाकार ने दीपक सिंहल को वोट देने के नारे लगाये |
दीपक सिंहल की यह अनोखी कोशिश बच्चो का दिल लुभाने में काफी कारगर साबित हुई लेकिन अफसोश मतदान के लिए 18 वर्ष की आयु अनिवार्य है अब यह देखने की बात है की दीपक सिंहल की यह प्रचार रणनीति मतदाताओ को लुभाती है या नहीं, शायद घरो में नन्हे बच्चे अपने माता पिता से यही मीठी मनुअर करे ‘मम्मी जिस अंकल ने यह गाडी चलवाई है, आप उन्हें ही वोट दे’ |
वार्ड सं. 17 के निर्दलीय उम्मीदवार श्री दीपक सिंहल का अनोखा प्रचार, कटपुतली ने दिया सन्देश
| November 19, 2014 |