उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे एवं उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न रेलखण्डों के मध्य जाट समाज आन्दोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
फुलेरा-रेवाडी-दिल्ली पर रेल यातायात प्रारम्भ कर दिया गया है। वहीं कुछ रेलसेवाऐं रैक की कमी के कारण रद्द की गई है एवं कुछ रेलखण्ड बन्द होने से मार्ग परिवर्तित की गई है।
रेलमार्गो पर उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल से संबधित निम्न रेलसवाऐं प्रभावित रहेंगीः-
रद्द रेलसेवाऐं
1. गाडी संख्या 12195, आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 23.02.16 को रद्द
2. गाड़ी संख्या 12981, दिल्ली सराय-उदयपुर चेतक एक्सप्रेस दिनांक 23.02.16 को रैक की कमी के कारण रद्द की गई है।
3. गाड़ी संख्या 12958, नई दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 23.02.16 को रैक की कमी के कारण रद्द की गई है।
4. गाड़ी संख्या 12963, हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर एक्सप्रेस दिनांक 23.02.16 को रैक की कमी के कारण रद्द की गई है।
5. गाड़ी संख्या 12964, उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 23.02.16 को रद्द
6. गाड़ी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट एक्सप्रेस दिनांक 23.02.16 को रद्द
7. गाडी संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 23.02.16 को रद्द
8. गाड़ी संख्या 12916, दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस दिनांक 23.02.16 को रैक की कमी के कारण रद्द की गई है।
9. गाडी संख्या 12195, आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 24.02.16 को रैक की कमी के कारण रद्द की गई है।
10. गाडी संख्या 19404, सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 24.02.16 को रद्द
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं
1. गाड़ी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस, दिनांक 23.02.16 को परिवर्तित मार्ग वाया अलवर-मथुरा संचालित की जा रही है।
2. गाड़ी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 23.02.16 को परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी संचालित की जा रही है।
3.गाड़ी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस, दिनांक 24.02.16 को परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-सवाईमाधोपुर-बयाना-आगराफोर्ट-टुण्डला संचालित की जायेगी।
4. गाडी संख्या 19613, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 24.02.16 को परिवर्तित मार्ग वाया हिसार-भटिण्डा-लुधियाना संचालित की जायेगी।
संचालन बहाल
निम्न रेलसेवाऐं दिनांक 23.02.16 से अपने निर्धारित समय एवं मार्ग से सुचारू रूप से संचालित कर दी गई हैः-
1. गाड़ी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस
2. गाड़ी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस
3. गाडी संख्या 12982, उदयपुर-दिल्ली सराय चेतक एक्सप्रेस
4. गाडी सख्या 14321, बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस
आंशिक रद्द गाडियाॅ
1. गाड़ी संख्या 15014, जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस दिनांक 24.02.16 को जोधपुर से काठगोदाम के लिये संचालित की जायेगी। अर्थात् जैसलमेर-जोधपुर के मध्य रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 12547, आगरा फोर्ट-अहमदाबाद एक्सप्रेस जो दिनांक 22.02.16 को प्रस्थान करेगी, वह आगराफोर्ट-जयपुर के मध्य रद्द की गई है एवं जयपुर-अहमदाबाद के मध्य संचालित की जायेगी।
3. गाडी संख्या 19665, खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस जो दिनांक 22.02.16 को प्रस्थान करेगी, वह खजुराहो-जयपुर के मध्य रद्द की गई है एवं जयपुर-उदयपुर के मध्य संचालित की जायेगी।
4. गाड़ी संख्या 19264, दिल्ली सराय-प¨रबंदर एक्सप्रेस दिनांक 22.02.16 को जयपुर से प¨रबंदर के लिये संचालित की जायेगी। अर्थात् दिल्ली सराय-जयपुर के मध्य रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 23.02.16 को फिरोजपुर से अजमेर के मध्य संचालित की जा रही है, अर्थात् अमृतसर-फिरोजपुर रद्द की गई है।
रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए मेडिटेशन केम्प का आयोजन
कल दिनांक 24 फरवरी 2016 को सांय 03.00 बजे से 8.00 बजे तक कचहरी रोड स्थित अजयमेरू अधिकारी क्लब में ’’रामकिशन मिशन’’ संस्था के तत्वाधान में रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए हृदय पर ध्यान (मेडिटेशन) केम्प का आयोजन किया जायेगा । इस कैम्प में आध्यात्मिकता से संबधित साहित्य की प्रदर्शनी भी रखी गई है । इस अवसर पर मंडल रेल प्रंबंधक श्री नरेश सालेचा सहित बडी संख्या में रेल कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।
संवादाता
लैएक अहमद, आबूरोड