14/02/2016, माउन्ट आबू – जाने माने ओलमपियन एवं राजसथान सरकार वन विभाग के मानद मुख्यप्रतिपालक एवं भारत सरकार द्वारा गठित मोनेटरींग कमेटी के पूर्व सदस्य देवी सिंह मालासर का उदयपुर में हवाई अडडे पर निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे और मुम्बई से माउन्ट आबू के लिये रवाना हुए थे कि उदयपुर हवाई अडडे पर उनकी मृत्यु हो गई। मालासर कोटा पूर्व नरेश की पुत्री अर्जुन अवार्डी भुवनेश्वरी कुमारी के पति थे एवं देवी सिंह मालासर ने 1970 में भारत की ओर से शूटिंग में ओलमपियन एवार्ड भी हासिल किया था। उनकी दो पुत्रिया है दिव्या और शिव्या और माउन्ट आबू में उनकी शव यात्रा में राजस्थान गुजरात और अन्य राज्यो से अनैक लोग पहुचे और उनकी पुत्री शिव्या और उनके पति कपिल ने मुक्तिधाम में उन्हे अग्नि दी। मालासर ने माउन्ट आबू के मासटर प्लान को बनवाने में अहम भूमिका निभाई थी और उनके निधन से नगर में शोक है।
जाने माने ओंलमपियन राजस्थान सरकार के मानद मुख्यप्रतिपालक रहे देवी सिंह मालासर का निधन।
Anil Areean | February 16, 2016 |