माउन्ट आबू – राजस्थान स्वायत शासन एवं स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक विधि अशोक सिंह ने कहा है कि माउन्ट आबू का देलवाडा जैन मन्दिर विश्व के अजूबो में अजूबा है और इसे विश्व के अजूबो में शामिल किये जाने के प्रयास किये जाने चाहिए जिससे इस विश्व धरोहर की एक अलग ही पहचान बन सके और देश के प्र्यटको के साथ में विश्व स्तर से पय्रटकों का आगमन बढ सके। वे आज विश्व प्रसिद्व देलवाडा जैन मन्दिर प्रांगण के सभागृह में ट्रस्ट मण्डल के पदाधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।
सिंह ने सभी मंदिरो के दर्षन कर अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करते हुये कहां कि षिल्पकारो ने सभी धर्मो के देवी देवताओं को षाष्वत रूप से संगमरमर मे जिवंत कर दिया हो ऐसा प्रतित होता है ट्रस्ट मण्डल द्वारा इस विषाल मंदिर संकुल मे स्थित इन प्राचिन मंदिरो को कुषलता से संधारण एवं रख रखाव करते हुये राश्ट्रीय धरोहर को संरक्षीत किया हुआ है उन्होने ट्रस्ट मण्डल के पदाधिकारीयों को हार्दिक बधाई दी।
उन्होने कहा माउन्ट आबू में देलवाडा जैन मन्दिर नक्क्ी झील व अन्य पर्यटन स्थलों के लिये पहचाना जाता है और देलवाडा जैन मन्दिर देखकर यहां की कलाओं को अपने सपने में संजोये ले जाता है। देलवाड़ा जैन श्वेताम्बर मंदिर सेठ कल्याणजी परमानंदजी ट्रस्ट मण्डल के सचिव पारसमलजी धानेटीया एवं सहसचिव धनराजजी जैन द्वारा माल्याअर्पण एवं साफा पहना कर हार्दिक स्वागत कर मंदिर दर्षनार्थ एवं अवलोकनार्थ उनकी अगुवाई की। उनके साथ एडवोकेट नेना सर्राफ, एवं उनकी पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्य, अनिल कुमार ऐरन मौजुदे थे।