आबूरोड, सेंट जॉन्स स्कूल प्राचार्या श्रीमती उमाश्याम ने बताया कि इस विद्यालय के कक्षा 11वीं वाणिज्य के छात्र मास्टर धु्रवराज सिंह भाटी का चयन राष्ट्रीय स्तरीय रायफल शूटिंग में हुआ है । गत वर्ष राज्य स्तरीय रायफल शूटिंग में बाजी मारने के उपरांत अब राष्ट्रीय स्तर अपना प्रतिनिधित्व कर, इस जिले व राज्य का नाम रोशन करेंगे, जिसके लिए इनका 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जयपुर में चल रहा है एवम प्रशिक्षण देने का कार्य राष्ट्रीय स्तर के कोच अनवर कर रहे हैं, इस प्रतियोगिता की फाइनल प्रतिस्पर्धाएॅं भी जयपुर के ओएसिस ए. डी. ए. में ही सम्पन्न होगीं ।
मास्टर धु्रवराज सिंह भाटी इस विद्यालय के हॉस्टल में 10 वर्षों से रहकर अपना अध्ययन कार्य कर रहें है, इनको रायफल शूटिंग करने की लगन अपने बाल्यकाल से ही रही है, और अपने सभी शिक्षकों के प्रिय भी रहे है। संस्था निदेशक के. ए. श्याम कुमार ने कहा की यह संस्थान ध्रुवराज को हर सम्भंव सुविधा यथा संतुलित भोजन, अतिरिक्त खुराक आदि मुहैया करवाने की भी व्यवस्था करवायेगा तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवम उनके माता-पिता को भी हार्दिक बधाई दी, जिसके लिए उनका असीम योगदान रहा है ।