मावल के बीपीसी पेट्रोल पंप पर हुई कार्यवाही
आबूरोड। रसद विभाग के अधिकारीयों ने मावल स्थित बीपीसी पेट्रोलपंप पर डीजल की सप्लाई लेकर पहुंचे टैंकर में भरे डीजल पर संदेह होने की सूचना मिलने पर टैंकर में भरे डीजल के सेम्पल लिए।
मावल के बीपीसी पंप पर आज टैंकर संख्या आरजे 27 जीबी 7014 में भरे डीजल पर संदेह होने पर उपखण्ड अधिकारी अविचल चतुर्वेद्वी को मिली सूचना पर उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर पहुंचे जिला रसद अधिकारी गुलमोहम्मद कुरैशी ने टेंकर के डीजल की बीपीसी के सेल्स ऑफीसर विशाल गंजू व पुलिस की उपस्थिति में सेम्पल लिए। मामले की गम्भीरता को देखते हुए सेम्पल लेने के बाद टैंकर को जब्त कर सदर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
जिला रसद अधिकारी ने मामला मिलावट का मानते हुए टैंकर में भरे डीजल के सैम्पल लेने के बाद कानूनी कार्यवाही टैंकर को सदर पुलिस के हवाले कर दिया। जिला रसद अधिकारी गुल मोहम्मद ने बताया कि उपखंड अधिकारी आबू अविचल चतुर्वेदी के र्निदेश पर मौके पर पहुच कर टेंकर में भरे डीजल की जांच करने पर डीजल टेंकर में डीजल में मिलावट का अंदेशा नजर आने पर पंप के अधिकारी विशाल गंजू व पुलिस की उपस्थिति में सेंपल भरने के बाद टेंकर को जब्त कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया एवं टेंकर से भरे गए सेंपल को जांच के लिए जयपुर की प्रयोगशाला में भिजवाया गया है वहा से जांच रिपोर्ट आने के बाद मामला पुलिस में दर्ज करवाया जाएगा।
सिरोही से मंगवाई सील- जिला रसद अधिकारी के मौकेे पर पहुचने के बाद जब डढीजन की जांच करने पर डीजल में मिलावट नजर आई तो आगे की कार्यवाही शुरू की गई लेकिन जिला रसद अधिकारी की गुप्त सील उनके साथ नही होने के कारण सिरोही आफिस से सील मंगवाई गई जिसके चलते कार्यवाही में विलम्ब हुआ।
टेंका को छुपा कर रखा गया- पंप पर खडे डिजल टंकर को पंप के संचालको ने जानबूझ कर पीछे छूपा कर खडा किया एवं टेंकर के आगे अन्य वाहन खडे कर दिए जाकी टेंकर किसी को नजर नही आए।
गैर कानूनी रूप से बिजली कनेक्शन पर पावर ऑफ सेलिंग का मामला दर्ज
आबूरोड, मावल राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बीपीसी के पंप के बाहर बनी होटल व टायर पंचर की दूकान पर बगैर मीटर के बिजली से रोशन होती दूकाने। मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारी। बिजली बेचने का मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की।
मावल स्थित बीपीसी पम्प को उपयोग के लिए दी गई बिजली कनेक्शन से पास में बनी होटल एवं पंचर की दूकान पर अवैध तरीके से बिजली कनेक्शन दिए जाने पर आज जोधपुर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता व उसकी टीम ने मौके पर पहुंचकर दूकान व होटल में मीटर की जांच पडताल कर गैर कानूनी रूप से बिजली कनेक्शन पर सहायक अभियंता मीणा ने पावर ऑफ सेलिंग का मामला दर्ज किया।