नारायण सेवा संस्थान विशाल निःशुल्क निःशक्तजन एवं निर्धन सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन कर के अब तक 970 वर-वधुओं को परिणय सूत्र में बाँध चुका है। अब तक नारायण सेवा संस्थान 22 विवाह समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन कर चुका है। ऐसे आयोजन संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष दो बार किये जाते हैं। भारत के साथ साथ विश्व के हर कोने से तथा हर धर्म के लोग इन समारोह में सम्मिलित होने के लिए आते है और घरेलु सामान सहित कई प्रकार की वस्तुएँ वर-वधुओं को आशीर्वाद सहित भेंट करते हैं।
संस्थान के संस्थापक पदमश्री कैलाश मानव, अध्यक्ष श्री प्रशान्त अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती वन्दना अग्रवाल, जगदीश जी आर्य, देवेन्द्र जी चौबीसा सहित संस्थान के सभी साधक-साधिकाओ का सदैव यही प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक निःशक्तजनों की सेवा कार्य हो पाए |
अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें : http://www.narayanseva.org