19/03/2015 सिरोही, जिला कलेक्टर वी.सरवन कुमार ने आज कलेट्रेट के सभागार में महिला एवं बाल विकास द्वारा चलाई जा रही किशोर बालिका योजना और मिलने वाले लाभों के बारे में विभिन्न गांवों से साथिनों द्वारा लाई गई बालिकाओं से रूबरू होकर जानकारी प्राप्त की।
जिला कलेक्टर ने विभाग द्वारा किये जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण, खून की जांच एवं ऑयरन की गोलियों के वितरण एवं इसके महत्त्व के बारे में पूछा। उन्होंने, बालिकाओं को पढऩे के लिए प्रेरित किया तथा जिला कलटर एवं अन्य प्रशासनिक विभागों द्वारा बालिकाओं की शिक्षा एवं उन्नयन के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। पेन पैंसिल रबर शार्पनर भी दिये।
बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती सुचित्रा एवं लेडी सुपरवाईजर श्रीमती मंजुला खत्री ने कलेट्रेट परिसर में स्थित न्यायालय, उपखंड अधिकारी, पंचायत समिति, जिला परिषद, रसद, तहसील तथा महिला थाना व पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भ्रमण कराया और कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी।
डॉ. घेवरचंद माली ने बालिकाओं का खून एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर आयरन की गोलियां वितरित कीं।
News Courtesy: Anil Areean, Mount Abu